Tata PUNCH EV: आ गई टाटा की इलेक्ट्रिक कार, आज से बुकिंग शुरू, जानें वेरिएंट्स की डिटेल

Auto Business

देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार Tata PUNCH EV की आधिकारिक बुकिंग का ऐलान कर दिया है।

इच्छुक ग्राहक इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट और अधिकृत डीलरशिप के माध्यम से 21,000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक कर सकते हैं।

टाटा मोटर्स ने आज बिल्कुल नए प्योर EV ऑर्किटेक्चर (acti.ev) को भी लॉन्च किया है, ये नया ऑर्किटेक्चर कई मायनो में बेहद ही ख़ास है। इसमें मल्टीपल बैटरी पैक और ड्राइविंग रेंज की सुविधा मिलती है।

Punch EV की बात करें तो ये एसयूवी लांग रेंज और स्टैंडर्ड रेंज वेरिएंट में पेश किया है, इसमें लांग रेंज वेरिएंट में 3 ट्रिम और स्टैंडर्ड रेंज वेरिएंट में 5 ट्रिम शामिल हैं।

कंपनी इस एसयूवी के साथ 3.3 kW की क्षमता का वॉलबॉक्स चार्जर दे रही है. ये एसयूवी सनरूफ और बिना सनरूफ दोनों ऑप्शन के साथ आती है।

Smart वेरिएंट में कंपनी ने एलईडी हेडलैम्प्स, स्मार्ट डिजिटल DRL, मल्टी-मोड रीजेन इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी प्रोग्राम (ESP) और 6 एयरबैग दिए हैं।

Adventure वेरिएंट में स्मार्ट के अलावा कॉर्नरिंग के साथ फ्रंट फॉग लैंप, हरमन के 17.78 सेमी इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोहोल्ड के साथ ईपीबी (केवल लांग रेंज), ज्वेल्ड कंट्रोल नॉब (केवल लांग रेंज) और सनरूफ जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Empowered वेरिएंट में 16 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील, AQI डिस्प्ले के साथ एयर प्यूरिफायर, ऑटो फोल्ड ORVM, 17.78 सेमी डिजिटल डिस्प्ले, SOS फंक्शन, 26.03 सेमी इंफोटेंमेंट सिस्टम, डुअल टोन बॉडी ।

Empowered+ वेरिएंट में लैदर सीट्स, 360-डिग्री कैमरा, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, Arcade.ev ऐप सूट, वायरलेस फोन चार्जर और 26.03 सेमी का डिजिटल कॉकपिट ।