उर्फी जावेद ने फिर पहनी अतरंगी ड्रेस, देखकर हर कोई कर रहा कमेंट, कहा- घमंड आ गया

Entertainment
उर्फी जावेद ने फिर पहनी अतरंगी ड्रेस, देखकर हर कोई कर रहा कमेंट, कहा- घमंड आ गया
उर्फी जावेद

मुंबई। उर्फी जावेद का अतरंगी अवतार सोशल मीडिया पर छाया रहता हैं। उर्फी जावेद ने ऑउटफिट के साथ सिर पर सींग वाली ड्रेस को पहना है। बातचीत के दौरान कैमरा मैं सींग के बारे में पूछा- ‘किसको मारने का इरादा है ‘, तो उर्फी ने कहा कि तुम लोगों की वजह से घमंड आ गया है मुझ पर इसलिए सींग निकल आए हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। फैन्स ने इस वीडियो पर कमेंट करना भी शुरू कर दिया है।

https://www.instagram.com/reel/C2cICeZPgUp/?utm_source=ig_web_copy_link