यूपी के इस जिले में फिर बढ़ी स्कूल की छुट्टी, सर्दी को लेकर डीएम ने दिए आदेश

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में शीत लहर और ठंड का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। शीत लहर के कारण जिलाधिकारी ने एक बार फिर स्कूलों का अवकाश बढ़ाया है। कक्षा 8वीं तक के बच्चों के लिए 24 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया गया है। वहीं कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यालय पूर्वाह्न 10. 30 बजे से अपराह्न 3:30 बजे तक संचालित किए जाएंगे।

जनवरी की शुरुआत से ही आगरा भीषण ठंड की चपेट में है। भीषण ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी भानुचंद्र गोस्वामी ने कक्षा 8वीं तक के विद्यालयों का अवकाश 24 जनवरी तक के लिए बढ़ा दिया है। अब विद्यार्थी 25 जनवरी को ही स्कूल जाएंगे। कक्षा 9 से 12 तक के विद्यालय पूर्वाह्न 10. 30 बजे से अपराह्न 3:30 बजे तक संचालित किए जाएंगे।