यूपी में भीषण ठंड के चलते फिर बढ़ी स्कूलों की छुट्टी, आइए जानें अब कितने दिन रहेंगे बंद

यूपी में भीषण ठंड के चलते फिर बढ़ी स्कूलों की छुट्टी, आइए जानें अब कितने दिन रहेंगे बंद

यूपी में भीषण ठंड का कहर जारी है। गलन और शीतलहरी ने लोगों का जनजीवन अस्तव्यस्त कर दिया है। ऐसे में स्कूलों की छुट्टी लगातार बढ़ाई जा रही है। बुधवार को कानपुर समेत कई जिलों में स्कूलों को 20 जनवरी तक बंद रखने का आदेश जिलाधिकारियों ने जारी कर दिया।

सोनभद्र, बलिया, गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, मिर्जापुर और जौनपुर में भी 20 जनवरी तक स्कूलों को बंद कर दिया गया है। 21 को रविवार और 22 को राममंदिर उद्घाटन के अवसर पर पहले से स्कूलों में छुट्टी है। ऐसे में अगर मौसम ठीक रहा तो स्कूल अब 23 जनवरी से ही खुल सकेंगे। वहीं वाराणसी और भदोही में 19 जनवरी तक आठवीं तक के स्कूलों को बंद कर दिया गया है। पहले 17 तक स्कूल बंद करने की घोषणा की गई थी।