Jio ग्राहकों की हुई मौज! सिर्फ ₹395 में 3 महीना तक लीजिए डाटा कॉलिंग का अनलिमिटेड मजा…..
Jio : देश की नंबर वन टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो के द्वारा हाल ही में एक नया रिचार्ज प्लान पेश किया गया है जिसकी कीमत 395 रुपये है। इस रिचार्ज की खास बात यह है कि आपको इसमें 3 महीने यानी 84 दिन की वैलिडिटी मिलती है।
Jio का ये Value प्लान Airtel और Vi के लिए अब खतरा बनने जा रहा है। अगर आप Jio के ग्राहक है और कम डाटा इस्तेमाल करते है तो ये रिचार्ज प्लान आपके लिए बेस्ट रहेगा। तो आइये जानते है Jio के 395 रुपये के रिचार्ज में आपको क्या बेनिफिट्स मिलते है?
Jio का ₹395 का रिचार्ज
Jio के ₹395 के रिचार्ज प्लान में आपको 84 दिन की वैलिडिटी दी जा रही है जो किसी भी प्लान से ज्यादा है। लेकिन अगर आप इंटरनेट डाटा का कम इस्तेमाल करते हैं और सोशल मीडिया का इस्तेमाल भी काम करते हैं तो इसमें आपको कुल 6GB हाई स्पीड इंटरनेट डाटा दिया जा रहा है। इस रिचार्ज प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है।
इसके अलावा 84 दिनों तक 1000 SMS भी मुफ्त मिलते है। इसके साथ ही Jio के ₹395 के रिचार्ज में आपको Jio के सभी OTT ऐप्स का फ्री एक्सेस भी मिलता है। आप इसे My Jio ऐप में जाकर Value प्लान में इसे ढूंढ सकते है और वहाँ से रिचार्ज कर सकते है।
Airtel का ₹399 का रिचार्ज प्लान
एयरटेल की तरफ से 399 रुपये के रिचार्ज प्लान में आपको केवल 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है जिसमें आप अनलिमिटेड कॉल और रोजाना 100 SMS फ्री इस्तेमाल कर सकते है। इसके साथ ही इस रिचार्ज में आपको रोजाना 2.5GB इंटरनेट डाटा और 3 महीने तक Disney Plus Hotstar का सब्सक्रिप्शन भी फ्री मिलता है। इसके अलावा फ्री हेलोट्यून्स और अपोलो 24*7 सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।
Vi का 459 का रिचार्ज प्लान
Vi के 459 रुपये के प्लान में आपको केवल 6GB डाटा दिया जाता है। जबकि इसमें अनलिमिटेड कॉल और 1000 SMS फ्री दिए जा रहे है। जिसकी वैलिडिटी 84 दिन की रहती है। इसमें डाटा लिमिट समाप्त होने पर आपकी इंटरनेट स्पीड 50p/MB की दर से चार्ज लगता है। इसके अलावा Vi के इस रिचार्ज में आपको Vi Movies & TV Basic एक्सेस मिलता है, जिसमें लाइव टीवी, न्यूज़, मूवीज और ओरिजिनल्स का एक्सेस भी शामिल है।