Jio ने एयरटेल के यूजर्स की उड़ाई नींद, कंपनी एक रिचार्ज में दे रही 900GB डेटा सहित कई बेनिफिट्स, उठाए लाभ

Gadget
Jio ने एयरटेल के यूजर्स की उड़ाई नींद, कंपनी एक रिचार्ज में दे रही 900GB डेटा सहित कई बेनिफिट्स, उठाए लाभ

Jio Best Cheapest Plan: टेलीकॉम इंडस्टी की बड़ी कंपनी रिलायंस जियो (Reliance jio) अपने ग्राहकों का पूरा ध्यान रखती है। जियो (Jio Plans) अपने यूजर्स को खुश करने के लिए नए-नए ऑफर्स और प्लान्स लेकर आता रहता है।

रिलायंस जियो (Jio Best Plan) के पास आपको सस्ते से लेकर महंगे प्लान्स देखने को मिल जायेंगे। जियो का नेटवर्क देश के हर कोने में आसानी से मिल जाता है, यहीं वजह है कि जियो के सामने जल्दी कोई भी कंपनी टिक नहीं पाती है।

आज के समय में हर किसी के पास रिलायंस जियो का नंबर देखने को मिल जायेगा। यदि, आप रिलायंस जियो के ग्राहक हैं और आप हर महीने की रिचार्ज से छुट्टी पाना चाहते हैं, तो आपके पास बहुत ही सुनहरा मौका है।

जियो NEW YEAR OFFER के तहत अपने 2999 Recharge पर आपको कई फायदे अलग से मिलने वाले हैं। आज हम आपको इस प्लान में मिलने वाली खासियत के बारे में बताने जा रहे हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि क्या-क्या बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं।

एक साल की वैधता वाला प्लान

Jio का 2999 Prepaid Plan 365 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। हालांकि अब कंपनी ने इसे न्यू ईयर प्लान के तहत 24 दिन की एक्सट्रा वैधता दे रही है। यानी ये रिचार्ज करवाने पर कुल 365+23 दिन की वैलिडिटी अब आपको मिलने वाली है। देखा जाये तो यह सौदा आपके लिए अच्छा साबित हो सकता है। अब मिलने वाले अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें टोटल आपको 912.5GB Data भी दिया जाएगा।

यानी प्लान में हर दिन आपको 2.5GB डाटा दिया जाता है। इसके साथ ही जियो के 2999 रुपये वाले प्लान में आपको सभी नेटवर्क पर बातचीत करने के लिए Unlimited Calling की सुविधा भी दी जा रही है।

इतना ही नहीं Jio का ये Prepaid Plan 100SMS हर दिन के साथ आता है। प्लान में आपको JioTV, JioCinema और JioCloud का Subscription भी मिल रहा है। इस तरह आप फ्री में फिल्में भी देखने का लुफ्त उठा सकते हैं।