मात्र 13000 रुपये में मिल रही Hero की नई इलेक्ट्रिक स्कूटर, देती है 110 Km का रेंज, फीचर्स भी है काफी दमदार

Auto Business

Vida V1 Pro: भारतीय इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में हर दिन कोई न कोई नई गाड़ी लॉन्च होती रहती है। खासकर इलेक्ट्रिक स्कूटर को इन दिनों कंपनियां खूब लांच कर रही हैं। विडा वी1 प्रो (Vida V1 Pro) की ही बात करें तो देश के इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मार्केट में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की काफी लोकप्रियता है।

इसका डिज़ाइन आकर्षक है और कंपनी ने इसमें जबरदस्त परफॉरमेंस ऑफर किया है। कंपनी की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में लंबी ड्राइव रेंज के साथ आपको तेज रफ्तार और कई आधुनिक फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी ने 1,26,000 रुपये की एक्सशोरूम कीमत पर बाजार में उतारा है। हालांकि यह आपको 1,31,420 रुपये की ऑन रोड कीमत पर मिलेगी। ऐसे में अगर आपको यह स्कूटर खरीदना है तो आपको लगभग 1.31 लाख रुपये खर्च करने पड़ेंगे।

लेकिन अगर आप चाहें तो इसे 13,000 रुपये में भी खरीद कर अपने घर ले जा सकते हैं। कंपनी अपनी इस बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर पर आकर्षक फाइनेंस प्लान उपलब्ध करा रही है। इस रिपोर्ट मर आपको इसी के बारे में डिटेल से जानकारी मिलेगी।

आकर्षक फाइनेंस प्लान के साथ आती है Vida V1 Pro
विडा वी1 प्रो (Vida V1 Pro) इलेक्ट्रिक स्कूटर पर बैंक आपको 9.7 प्रतिशत की वार्षिक ब्याज दर पर 3 वर्ष के लिए लोन उपलब्ध करा रही है। जिसके बाद आपको महज 13 हजार रुपये बतौर डाउन पेमेंट कंपनी के पास जमा करना होता। बैंक से मिले लोन की पेमेंट हर महीनें 3,804 रुपये की ईएमआई देकर करनी होती हैं।

पॉवरफुल बैटरी पैक Vida V1 Pro को देती है लंबी रेंज
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 6000 वाट के बीएलडीसी मोटर के साथ पॉवरफुल बेटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है। इसके टॉप स्पीड की बात करें तो कंपनी इसमें 80 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड उपलब्ध कराती है। वहीं इसमें रोडसाइड अस्सिटेंस, मोबाइल एप्लीकेशन, जिओ फेंसिंग, लो बैटरी अलर्ट, एंटी थेफ्ट अलार्म, कॉल और मैसेजिंग के अलावा चार्जिंग स्टेशन लोकेटर जैसे आधुनिक फीचर्स ऑफर करती है।