Gold Price Today: आज फिर सोना हुआ सस्ता, लगातार गिर रहे दाम, जानिए ताजा भाव ?

Business Gold Silver Price
Gold Price Today: आज फिर सोना हुआ सस्ता, लगातार गिर रहे दाम, जानिए ताजा भाव ?

Gold Price Today: साल 2024 के छठे कारोबारी दिन भी सर्राफा बाजार से सोना खरीदारों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। इस कारोबारी हफ्ते की शुरुआत सोने के दाम में नरमी से हुआ है। ऐसे में यह लगातार चौथा दिन है जब सोने सस्ता हुआ हैं।

हालांकि चांदी की कीमत में आज मामूली तेजी देखी जा रही है। शादी-ब्याह समेत तमाम तरह के मांगलिक कार्यों के शुरू होने से पहले सोने के चढ़ते दाम पर ब्रेक और गिरावट से खरीदार काफी खुश नजर आ रहे हैं।

इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) की तरह मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज सोना (Gold Price Today) गिरावट के साथ कारोबार कर रही है। एमसीएक्स पर आज सोना 297 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता होकर 62,260 रुपये के स्तर पर है जबकि चांदी 328 रुपये प्रति किलो की नरमी के साथ 72,257 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रही है।

इस तरह सोमवार आज 24 कैरेट सोना (Gold Price Today) सस्ता होकर 62317 रुपये प्रति 10 ग्राम, 23 कैरेट वाला सोना 62067 रुपये प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट वाला सोना 57082 रुपये प्रति 10 ग्राम, 18 कैरेट वाला सोना 46738 रुपये प्रति 10 ग्राम और 14 कैरेट वाला सोना लगभग 36455 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा है।

इसके बाद सोना (Gold Price Today) अपने ऑलटाइम हाई से करीब 1285 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता तो चांदी 5361 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रही है। आपको बता दें कि सोने 2 जनवरी को 63602 रुपये प्रति 10 का नया रिकॉर्ड बनाया था। वहीं चांदी का अबतक का सबसे उच्चतम रेट 76934 रुपये प्रति किलो है जो उसने 30 नवंबर 2023 को बनाया था।