Auraiya News: खराब सड़क से परेशान हुए ग्रामीण
Auraiya News : औरैया। जिले के अछल्दा क्षेत्र के नेविलगंज- बहारपुरा रोड से काशीपुर गांव को जोड़ने वाली सड़क की हालत बेहद खराब है। सड़क की मरम्मत के लिए अब तक कोई कदम नहीं उठाए गए हैं। जिम्मेदार जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। खराब सड़क के कारण लोगों को बहुत समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
मीडिया से बातचीत में ग्रामवासियो ने कहा कि यह सड़क हर साल खराब होती है। हर बार रखरखाव के नाम पर खानापूर्ति की जाती है। वही सड़क के दोनों और काफी बबूल के पेड़ लगे हुए हैं, जिससे सड़क पर दोनों तरफ लटकती इन बबूल की टहनियां आए दिन किसी हादसे को संकेत दे रहे है। वही ग्रामीणों ने कहा कि पीडब्ल्यूडी विभाग इस और ध्यान नही दे रहा है।