Ather ने लॉन्च किया सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज में चलेगा काफी लंबा, स्पीड की तो टेंशन ही नही

Ather ने लॉन्च किया सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज में चलेगा लंबा, स्पीड की तो टेंशन ही नही

Ather 450 Apex Electric Scooter: बेंगलुरु के इलेक्ट्रिक वाहन स्टार्टअप एथर एनर्जी कल यानी 6 जनवरी 2024 को अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर 450 एपेक्स लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने इस ईवी का टीजर जारी करते हुए कुछ समय पहले ही फोटो दिखा दी थी।

इस नए ई-स्कूटर के साथ डिजाइन में कुछ बदलाव दिए जा सकते हैं, इससे एथर 450एक्स और 450एस के मुकाबले ये अलग दिखने लगेगी। एथर एनर्जी की मानें तो ये नया इलेक्ट्रिक स्कूटर इस रेंज का सबसे दमदार ईवी होगा। एथर का सबसे महंगा स्कूटर फिलहाल 450एक्स प्रो है और नया मॉडल सबसे महंगा होगा।

ये चीज मिली पहली बार

एथर का ये पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसके साथ क्लियर साइड पैनल्स दिए गए हैं, कंपनी का पहला ईवी सीरीज 1 450 एक्स था। माना जा रहा है कि इसके साथ सबसे दमदार इलेक्ट्रिक मोटर मिलेगी जिसके बाद इसका परफॉर्मेंस जोरदार हो जाएगा। इसकी टॉप स्पीड करीब 100 किमी/घंटा होगी और 3 सेकंड में ये 0-40 किमी/घंटा रफ्तार पर आपको पहुंचा देगी। कुल मिलाकर अगर आप इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ रफ्तार पसंद करते हैं तो ये दमदार विकल्प है।

सिंगल चार्ज में कितना चलेगी

एथर का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में करीब 450 किमी तक रेंज के साथ पेश हो सकता है। यहां 3.7 किलोवाट-आर बैटरी पैक मिलने की संभावना है, इसके अलावा रैप प्लस राइड मोड भी यहां मिल सकता है। पहले से स्कूटर के साथ ईको, राइड और स्पोर्ट मोड्स मिलते हैं। नए रंगों के विकल्प भी उपलब्ध कराए जा सकते हैं। फिलहाल एथर 450 एपेक्स को सीमित संख्या में उपलब्ध कराया जाएगा और मार्च 2024 से इसकी डिलीवरी ग्राहकों को मिलने लगेगी।

FeatureDetails
ModelAther 450 Apex Electric Scooter
Launch DateJanuary 6, 2024
Design ChangesClear side panels, potential design updates
PerformanceExpected to be the most powerful EV in its range
Top SpeedAround 100 km/h, accelerates from 0-40 km/h in 3 seconds
RangeSingle charge may cover approximately 450 km
BatteryLikely equipped with a 3.7 kWh battery pack
Riding ModesEco, Ride, Sport, and potentially a new ‘Rap Plus Ride’ mode
AvailabilityLimited availability for Ather 450 Apex, deliveries expected to start from March 2024
ColorsNew color options may be introduced
Other FeaturesClear side panels, making it the first Ather electric scooter with this design feature

Note: Availability and features are subject to change, and it’s advisable to check with Ather Energy for the latest information.