UPI Transaction: आज के समय में बढ़ते डिजिटल लेनदेन को देखते हुए, हर कोई UPI ऐप या आईडी का इस्तेमाल करता है। अगर आप भी PhonePe, Paytm, Google Pay या अन्य किसी UPI ऐप का इस्तेमाल करते है तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) ने इसे लेकर एक बड़ा बयान जारी किया है। आरबीआई गवर्नर ने UPI के माध्यम से पैसों का लेनदेन बढ़ाने का फैसला किया है। आइये आपको बताते हैं यह खबर विस्तार से…..
RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास ने पॉलिसी जारी करने के बाद बताया है कि अब UPI से पेमेंट करने की लिमिट को 1 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया गया है। लेकिन फिलहाल इसका इस्तेमाल शिक्षण संस्थानों के लिए ही किया जा सकता है या फिर इसका इस्तेमाल आप हॉस्पिटल में इमरजेंसी के दौरान कर सकते हैं।
जानकारी के लिए बता दे कि हाल ही में नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन आफ इंडिया (NPCI) ने UPI पेमेंट्स के लिए लिमिट तय कर दी है। NPCI के बयान के अनुसार अब हर यूजर UPI के जरिये एक दिन में 1 लाख रुपये तक का लेनदेन कर सकता है।
हर दिन में 100 या 200 रुपये के लेनदेन करने वालों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी लेकिन जो व्यक्ति एक दिन में ज्यादा ट्रांजेक्शन करते है, उन्हें परेशानी हो सकती है। आइये आपको बताते है कि कौनसे ऐप के जरिये आप कितनी राशि भेज सकते है?
अगर आप Google Pay का इस्तेमाल करते है तो UPI के जरिये आप एक दिन में 1 लाख रुपये ही भेज पाएंगे। लेकिन इससे ज्यादा राशि आप नहीं भेज सकते है। आप एक दिन में कितनी बार भी पेमेंट कर सकते है लेकिन कुल मिलाकर 1 लाख रुपये से ज्यादा की राशि नहीं भेज सकते है।
NPCI के अनुसार आप GPay से 1 लाख रुपये भेज सकते है। जबकि Paytm से आप एक घंटे में 20,000 रुपये तक भेज सकते है। Paytm से आप एक घंटे में मिनिमम 5 बार और अधिकतम 20 बार पैसे भेज सकते है। PhonePe यूजर्स को एक दिन में 1 लाख तक का लेन-देन करने की अनुमति देता है। यह उस बैंक अकाउंट पर भी निर्भर करता है जिससे व्यक्ति पैसे ट्रांसफर कर रहा है।