देश में कोरोना के नए वेरिएंट ने दस्तक दे दी है। उत्तर प्रदेश में भी कोरोना के नए वेरिएंट का केस सामने आ रहे है। कोरोना के नए वेरिएंट के बढ़ते मामलों और लोगों की परेशानी को देखते हुए उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि कोरोना के नए वेरिएंट से घबराने की जरूरत नहीं है, उत्तर प्रदेश सभी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।
ब्रजेश पाठक ने कहा कि प्रदेश में कोविड का नया सब वेरिएंट पूरी तरह से काबू में है। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह से तैयार है। स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया की अध्यक्षता में आयोजित देश के सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों की वर्चुअल बैठक में सम्मिलित हुए थे।
उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बैठक में बताया कि प्रदेश में व्यापक स्तर पर टेस्ट कराए जा रहे हैं। फिलहाल घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है, उन्होंने कहा कि कोरोना पूरी तरह से कंट्रोल में है। यह कोरोना का कोई वेरिएंट नहीं, बल्कि सब वेरिएंट है। इस बैठक में प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी भी शामिल थे।