12 December, 2023
वीडियो दिल्ली मेट्रो के लेडीज कोच का मालूम पड़ता है. इसमें लेडीज अपनी सीटों पर बैठी हैं कि तभी ब्लैक जींस और रेड टॉप पहनी महिला अपनी सीट से उठ खड़ी हुई. वो पास में ही दूसरी सीट पर बैठी महिला पर बुरी तरह चिल्लाने लगी. इधर दूसरी महिला भी उसपर भड़क गई।
फ्रेम में इसके बाद जो कुछ दिखाई दिया शायद ही देखा होगा. दरअसल रेड टॉप पहनी महिला ने अपनी चप्पल उतारी और उसे चुनौती दी. इधर दूसरी महिला ने तो हिला डाला. वो उसने पानी की बोतल उठाई और पहुंच गई लड़ने. इसी बीच आस पास के लोग उन्हें चुप रहने की सलाह दे रहे हैं लेकिन ये दोनों किसी भी सुनने को तैयार नहीं है।