Vivo ने लॉन्च किया कम कीमत में 13MP कैमरे वाला 5G फोन, दो दिन चलेगी बैटरी

Vivo Y36i 5G: स्मार्टफोन ब्रांड वीवो ने अपने किफायती फोन Vivo Y36i को लॉन्च कर दिया है। इस फोन को घरेलू मार्केट में पेश किया गया है। फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 चिपसेट और 4GB रैम से लैस है।

इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5 इंच LCD डिस्प्ले मिलता है। फोन को तीन शानदार कलर ऑप्शन में पेश किया गया है, इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है। चलिए जानते हैं फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में…

Vivo Y36i की कीमत

वीवो वाय36आई को सिंगल 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज में पेश किया गया है। इसकी कीमत CNY 1,199 (लगभग 14,000 रुपये) तय की गई है। यह डीप स्पेस ब्लैक, फैंटेसी पर्पल और गैलेक्सी गोल्ड कलर में आता है।

Vivo Y36i की स्पेसिफिकेशन

वीवो वाय36आई को डुअल-सिम सपोर्ट और एंड्रॉयड 13 आधारित OriginOS 13 के साथ पेश किया गया है। फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.56 इंच HD+ एलसीडी डिस्प्ले है। फोन 4GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है, इसमें ऑक्टा-कोर डाइमेंसिटी 6020 चिपसेट मिलता है।

Vivo Y36i का कैमरा और बैटरी क्षमता

Vivo Y36i f/2.2 के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिलता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर है। फोन में 5,000mAh की बैटरी और 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

Vivo Y36i की कनेक्टिविटी

फोन में अन्य कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1 और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ 3.5 मिमी हेडफोन जैक का सपोर्ट मिलता है। बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के लिए फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है।