UP Weather Update: यूपी के 30 जिलों में कोहरे को लेकर अलर्ट, रेल व यातायात प्रभावित

Uttar Pradesh Weather

UP Weather Update: उत्तर भारत में कोहरे की मार साफ देखी जा सकती है। तापमान में भारी गिरावट और कोहरे के चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

यूपी की बात करें तो, लगातार तीसरे दिन प्रदेश में धूप नहीं खिली। लखनऊ, कानपुर समेत कई इलाकों में कोहरे के चलते दृश्यता शून्य तक पहुंच गई है। कोहरे के कारण प्रदेश में लोगों को काफी परेशानी का सामाना करना पड़ रहा है।

यूपी में ठंड का कहर

घने कोहरे के चलते लखनऊ एयरपोर्ट से आने-जाने वाली 7 उड़ाने निरस्त हुई। इतना ही नहीं यहां से गुजरने वाली अधिकतर ट्रेनें देरी से चल रही है। सड़क मार्ग पर भी कुछ ऐसा ही हाल है। कोहरे के कारण गाड़ियां रेंगती नजर आईं। लखनऊ, सीतापुर, हरदोई, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या और अंबेडकर नगर समेत 30 जिलों के लिए मौसम विभाग ने घने कोहरे का रेड अलर्ट जारी किया है।