Sapna Choudhary Dance: सपना चौधरी ने डांस से मचाया तहलका, बेकाबू भीड़ हुई दीवानी, ठुमकों से किया कायल
Sapna Choudhary Dance: सपना चौधरी के ठुमकों और कमर की लचक पर पूरा देश फिदा है। सपना की खूबसूरती उनके डांस को भी फीका कर देती है। कुछ ऐसा ही उनके इस डांस वीडियो में है। यह वीडियो यूट्यूब पर ‘सोनोटेक मस्ती’ चैनल ने 11 महीने पहले अपलोड किया है। इस वीडियो में सपना नीले रंग के सलवार-सूट में डांस कर रही है।
वीडियो में सपना के दीवानों की भीड़ देखने को मिल रही है, उससे लगता है कि यह किसी शादी समारोह या ऐसे ही किसी आयोजन का है।
वीडियो में सपना चौधरी मशहूर हरियाणवी गाने ‘जेवड़ी सी बात राखी से’ पर डांस कर रही हैं। यह गाना सिंगर सोमवीर कठुरवाल ने गाया है। जबकि इस गीत के बोल संजीत सरोहा ने लिखे हैं। वीडियो में सपना चौधरी का अंदाज बड़ा ही मदस्त है। इस वीडियो पर कॉमेंट करते हुए फैंस ने लिखा है कि इसमें सपना की खूबसूरती बॉलीवुड एक्ट्रेसेस से भी बढ़कर है।