Samsung का 5000mAh बैटरी वाला Smartphone मिल रहा सस्ता, 7500 रुपये से कम है दाम

Gadget
Samsung का 5000mAh बैटरी वाला Smartphone मिल रहा सस्ता, 7500 रुपये से कम है दाम

टेक्नोलॉजी डेस्क। एक बड़ी बैटरी वाला फोन लेने की जरूरत महसूस कर रहे हैं और बजट 10 हजार रुपये से कम है तो ये जानकारी आपके काम की हो सकती है। कम कीमत पर सैमसंग का 5000mAh बैटरी फोन खरीदने का मौका मिल रहा है। ऑनलाइन खरीदारी करते हैं तो इस डील का फायदा उठाया जा सकता है।

सैमसंग का कौन-सा फोन मिल रहा है सस्ता

दरअसल, हम यहां Samsung Galaxy F04 स्मार्टफोन की बात कर रहे हैं। इस फोन की एमआरपी 11499 रुपये पड़ती है। हालांकि, इस फोन को फ्लिपकार्ट पर 7499 रुपये पर लिस्ट किया गया है।

ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट से Samsung Galaxy F04 स्मार्टफोन को खरीदते हैं तो फोन को बैंक और एक्सचेंज ऑफर में और सस्ता खरीद सकते हैं।

Samsung Galaxy F04 पर डिस्काउंट

Samsung Galaxy F04 फोन को Flipkart Axis Bank Card से खरीदते हैं तो 5% कैशबैक का फायदा लिया जा सकेगा। Samsung Galaxy F04 फोन को 264 रुपये मासिक EMI पर खरीदने का मौका मिल रहा है। फोन को डेबिट कार्ड पर 465 रुपये की मासिक EMI पर भी खरीदा जा सकता है।

Samsung Galaxy F04 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन

प्रोसेसर- Samsung Galaxy F04 स्मार्टफोन Mediatek Helio P35 प्रोसेसर के साथ आता है।

डिस्प्ले- Galaxy F04 स्मार्टफोन 6.5 इंच HD Display के साथ लाया जाता है।

रैम और स्टोरेज- F04 स्मार्टफोन 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ आता है। फोन में 4GB वर्चुअल रैम भी मिलती है।

बैटरी- Samsung Galaxy F04 स्मार्टफोन 5000 mAh बैटरी के साथ आता है।

कैमरा- Galaxy F04 स्मार्टफोन 13MP + 2MP बैक और 5MP फ्रंट कैमरा के साथ आता है।