पुलिस ने सेक्स रैकेट का छापेमारी कर किया भंडाफोड़, राजनीतिक पार्टी की महिला जिलाध्यक्ष चला रही थी रैकेट
जनपद की कासगंज कोतवाली के अहिरौली क्षेत्र में पुलिस ने सेक्स रैकेट के एक अड्डे पर छापेमारी कर भंडाफोड़ किया हैं। पुलिस ने चार महिलाओं समेत दो पुरूषों को गिरफ्तार किया। इस मौके पर रंगरलिया मना रहे दो जोड़े को भी रंगे हाथों दबोचा गया। सेक्स रैकेट के संचालन करने वाली एक राजनीति पार्टी की महिला जिलाध्यक्ष बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक जिस्मफरोशी का यह अवैध धंधा एक मकान में चल रहा था। आपत्तिजनक हालत में दो जोड़ों को पकड़ा गया। मौके से नगदी, मोबाइल और शराब की बोतलें भी बरामद की गई है। मुखबिर की सूचना पर नायब तहसीलदार के साथ महिला पुलिस और कोतवाली पुलिस की संयुक्त छापेमारी के दौरान यह मामला उजागर हुआ है।