आज लॉन्च होगा POCO C65 स्मार्टफोन, 50MP कैमरे की 10 हजार रुपए से कम होगी कीमत

आज लॉन्च होगा POCO C65 स्मार्टफोन, 50MP कैमरे की 10 हजार रुपए से कम होगी कीमत

टेक कंपनी पोको आज यानी 15 दिसंबर को ‘POCO C65’ स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर फोन को टीज करते हुए लॉन्चिंग डेट की जानकारी दी है। इससे पहले इसी साल नवंबर में कंपनी इस स्मार्टफोन को लॉन्च कर चुकी है।

मीडिया रिपोर्ट की माने तो कंपनी भारत में पोको C65 को 6GB रैम + 128GB स्टोरेज और 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च कर सकती है, जिसकी शुरुआती कीमत ₹10,000 से कम हो सकती है। भारत में लॉन्च होने वाले पोको C65 की डिजाइन ग्लोबल वेरिएंट के तरह ही होगी।

डिवाइस की स्पेसिफिकेशन्स भी ग्लोबल वेरिएंट के समान होने की उम्मीद है। आइए रिपोर्ट्स के अनुसार अपकमिंग स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते हैं।

POCO C65 : स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले : कंपनी पोको C65 में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.74 इंच की डिस्प्ले दी जा सकती है। डिस्प्ले में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ मिलेगी।
प्रोसेसर : परफॉर्मेंस के लिए फोन में मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर मिलेगा, जिसमें 2.0GHz तक की CPU स्पीड मिलेगी। फोन में एंड्राइड 13 बेस्ट MIUI 14 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलेगा।
कैमरा : फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर पैनल में 50MP + 2MP का डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।
बैटरी और चार्जिंग : पावर बैकअप के लिए इसमें 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 mAh की बैटरी मिलेगी। ग्लोबल वैरिएंट में कंपनी दावा करती है कि 5 मिनट की चार्जिंग में फोन में 5 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक बैकअप मिलेगा।
कनेक्टिविटी : कनेक्टिविटी की बात करें तो पोको C65 में 4G, 3G, 2G, Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.3, GPS, 3.5mm हेडफोन जैक और चार्जिंग के लिए USB टाइप-C मिल सकता है।