Petrol Diesel Price: क्रिसमस पर पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें देशभर में तेल का हाल

Business Petrol Diesel Price
पेट्रोल

नई दिल्ली। देश में आज क्रिसमस का त्यौहार मनाया जा रहा है। आज तेल कंपनियों ने सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के दाम को अपडेट किया है। आपको बता दें कि गाड़ीचलकों के लिए आज भी रहत की खबर है। देश में पेट्रोल-डीजल की कीमत जस के तस बनी हुई है।

आपको बता दें कि तेल कंपनियां रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों को रिवाइज करती है। इस अपडेट में कुछ शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कुछ पैसों का बदलाव जरूर देखा जा सकता है। आपको गाड़ी की टंकी फुल करवाने से पहले अपने शहर के लेटेस्ट रेट के बारे में पता होना चाहिए।

इन शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हुआ बदलाव

शहरपेट्रोल (कीमत प्रति लीटर)डीजल (कीमत प्रति लीटर)
नोएडा96.58 रुपये89.93 रुपये
गुरुग्राम96.93 रुपये89.84 रुपये
पटना108.12 रुपये94.36 रुपये
चैन्नई102.74 रुपये94.33 रुपये
लखनऊ96.74 रुपये89.93 रुपये

इन शहरों में तेल की कीमतें स्थिर

शहरपेट्रोल (कीमत प्रति लीटर)डीजल (कीमत प्रति लीटर)
नई दिल्ली96.72 रुपये 89.62 रुपये
तिरुवनंतपुरम109.73 रुपये98.53 रुपये
मुंबई106.31 रुपये94.27 रुपये
बेंगलुरु 101.94 रुपये87.89 रुपये
भुवनेश्वर103.19 रुपये94.76 रुपये
चंडीगढ़96.20 रुपये84.26 रुपये
हैदराबाद109.66 रुपये97.82 रुपये
जयपुर108.48 रुपये93.72 रुपये
कोलकाता106.03 रुपये92.76 रुपये

हर शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत अलग क्यों होती है

अक्सर लोगों के मन में यह सवाल आता है कि आखिर हर शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत अलग क्यों होती है। आपको बता दें कि पेट्रोल-डीजल जीएसटी दायर में नहीं आती है, इन पर वैट (Value Added Tax) लगाया जाता है। वैट हर राज्य सरकार द्वारा लगाए जाने वाला टैक्स है। इस वजह से हर राज्य में अलग-अलग कीमत होती है।