सुहागरात पर दुल्हन के अरमानों पर फिरा पानी, फिर थाने पहुँची दुल्हन, जानें पूरा मामला

Uttar Pradesh

Dulha Dulhan Suhagrat देश में शादियों का सीजन शुरू हो चुका है। हर जगह शहनाइयों की गूंज सुनाई देने लगी है। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से सामने आया है, जहां नवविवाहिता ने शादी के कुछ ही दिन बाद थाने में अपने पति के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। युवती ने अपने पति पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उससे कुछ नहीं हो पा राह है। तो चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला?

दरअसल मामला तिंदवारी थाना क्षेत्र के एक गांव का है। यहां रहने वाली एक युवती की शादी 6 महीने पहले हमीरपुर के युवक से हुई थी। लेकिन शादी के तीन महीने बाद ही दुल्हन अपने मायके लौट आई और वापस न जाने की जिद करने लगी। फिलहाल पिछले 6 महीने से युवती अपने मायके में ही है। दुल्हन के ​परिजनों ने जब ससुराल वापस नहीं लौटने की वजह जानने की कोशिश की तो उसने बताया कि मेरा पति नपुंसक है। उसने सुहागरात पर भी कुछ नहीं किया। शादी के बाद से ही वह उसके पास आने से कतराता था। जब उसने पति से इसका कारण पूछा तो उसने कहा कि मैं तुम्हारे लायक नहीं हूं, मेरी दवा चल रही है। महिला ने कहा कि यह सुनते ही उसके पैरों तले जमीन खिसक गई।

उसे पता चला कि उसका पति नपुंसक है, लेकिन यह बात ससुराल वालों ने उससे और उसके घर वालों से छिपाई। यही नहीं, महिला का आरोप है कि ससुराल वाले शादी के अगले दिन से ही उसे दहेज के लिए टॉर्चर करने लगे थे, जिस कारण वह मायके आकर रहने लगी। महिला का कहना है कि ससुराल वाले उसे धमकाते हैं। कहते हैं कि पति की नपुंसकता की बात का अगर कहीं जिक्र किया तो वे लोग उसे जान से मार डालेंगे।

पुलिस ने महिला की तहरीर पर पति और ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही महिला के पति को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा है। वहां, डॉक्टरों की एक टीम महिला के पति की जांच करेगी और पता लगाएगी कि महिला द्वारा लगाए गए आरोप सच्चे हैं या नहीं। पुलिस का कहना है कि जांच रिपोर्ट के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।