Maruti WagonR: देश के हैचबैक सेगमेंट में मारुति सुजुकी की कार वैगनआर (Maruti WagonR) को काफी पसंद किया जाता है। इसका नाम कंपनी के साथ ही देश की बेस्ट सेलिंग कार की लिस्ट में शामिल है।
इसकी लोकप्रियता को देखते हुए अब कंपनी ने इस कार को कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट यानी CSD में भी उपलब्ध करा दिया है। ऐसे में अब इस कार को देश की सेवा करने वाले जवान भी आसानी से खरीद सकते हैं।
आपको बता दें कि CSD में इसकी एक्सशोरूम कीमत तकरीबन 87,697 रुपये कम है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट पर 1,09,463 रुपये का लाभ हो जाएगा। कंपनी अपनी इस कार पर देश के जवानों से GST नहीं लेने वाली है।
यही कारण है कि यह कार जवानों को इतने कम कीमत पर मिल जाएगी। CSD पर मारुति वैगनआर (Maruti WagonR) के कुल 11 वेरिएंट को लिस्ट किया गया है। इसमें मैनुअल के साथ ही ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली कार शामिल है। यहाँ से इस कार के पेट्रोल और सीएनजी वेरिएंट को भी खरीदा जा सकता है।
वैसे मार्केट में मारुति वैगनआर (Maruti WagonR) की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 5,54,500 रुपये है। लेकिन CSD में यह आपको 4,66,803 रुपये की एक्सशोरूम कीमत पर मिल जाएगी। यानी इसका बेस मॉडल आपको CSD में 87,697 रुपये कम में मिल जाएगी।
Maruti WagonR 1.0 लीटर पेट्रोल मैनुअल
LXI वेरिएंट – एक्सशोरूम कीमत 5,54,500 – CSD कीमत 4,66,803, दोनों कीमत में अंतर – 87,697
VXI वेरिएंट – एक्सशोरूम कीमत 5,99,500 – CSD कीमत 5,06,334, दोनों कीमत में अंतर – 93,166
Maruti WagonR 1.0 लीटर पेट्रोल ऑटोमैटिक
VXI वेरिएंट – एक्सशोरूम कीमत 6,54,500 – CSD कीमत 5,55,685, दोनों कीमत में अंतर – 98,815
Maruti WagonR 1.2 लीटर पेट्रोल मैनुअल
ZXI वेरिएंट – एक्सशोरूम कीमत 6,28,000 – CSD कीमत 5,31,619, दोनों कीमत में अंतर – 96,381
ZXI Plus वेरिएंट – एक्सशोरूम कीमत 6,75,500 – CSD कीमत 5,73,105, दोनों कीमत में अंतर – 1,02,395
ZXI Plus DT वेरिएंट – एक्सशोरूम कीमत 6,87,500 – CSD कीमत 5,83,530, दोनों कीमत में अंतर – 1,03,970
इसी हिसाब से इसके अन्य वेरिएंट भी आपको CDS में काफी कम कीमत पर मिल जाएंगे।