फर्जी Sim लेने पर अब हो जाएगी जेल और लगेगा इतना जुर्माना, Telecommunications Bill में हुए बदलाव

Gadget
Telecommunications Bill 2023

Telecommunications Bill 2023

Telecommunications Bill 2023: नए साल से फर्जी सिम खरीदने पर 3 साल की जेल और 50 लाख रुपये जुर्माना देना पड़ेगा। दरअसल केंद्र सरकार की ओर से एक नियम संसद के दोनों सदनों और राज्यसभा और लोकसभा से पास करा लिया गया है। राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के बाद यह बिल कानून बन जाएगा। ऐसे में अगर आप फर्जी दस्तावेज पर फर्जी सिम खरीदते हैं, तो आपको भारी नुकसान उठाना होगा। इसके अलावा केंद्र सरकार ने नए सिम को लेने के नियमों को सख्त कर दिया है।

Telecommunications Bill 2023: कहीं आपका सिम फर्जी तो नहीं

क्या आपको मालूम है कि जो सिम आप इस्तेमाल कर रहे हैं, वो फर्जी है या नहीं! बता दें कि इसका पता लगाना बेहद आसान है। इसके लिए आपको संचार साथी पोर्टल पर विजिट करना होगा। Sanchar Saathi Portal दूरसंचार विभाग के तहत काम करता है।

Telecommunications Bill 2023: कैसे ब्लॉक करें फर्जी सिम

  • आपको https://sancharsaathi.gov.in/ पोर्टल पर जाना होगा।
  • यहां आपको Know Your Mobile Connections पर क्लिक करना होगा।
  • फिर 10 अंकों का मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद कैप्चा कोड और ओटीटी डालना होगा।
  • फिर आपके नाम पर दर्ज मोबाइल नंबर की डिटेला मिल जाएगी।
  • अगर कोई नंबर संदिग्ध मालूम होता है, तो उसे ब्लॉक कर देना चाहिए।

Telecommunications Bill 2023: बॉयोमेट्रिक वेरिफिकेशन

नए नियमों के मुताबिक नए साल से मोबाइल सिम लेना सख्त हो जाएगा। नए नियमों के मुताबिक सभी टेलिकॉम कंपनियों जैसे जियो और एयरटेल बॉयोमेट्रिक वेरिफिकेशन के बाद ही मोबाइल सिम कार्ड जारी करेंगी। अगर टेलिकॉम कंपनियों नियमों का उल्लंघन करती हैं, तो उनके 2 करोड़ रुपये का जुर्माना देना होगा। वही मोबाइल सिम कार्ड बेचने वाले शॉप का लाइसेंस रद्द किया जाएगा।