कोरोना महामारी एक बार फिर तेजी से पांव पसार रही है। नए वेरिएंट JN.1 ने लोगों के बीच दहशत फैला दी है। दो साल पहले कोरोना के खौफनाक मंजर की यादें हरी कर दी हैं।
देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 752 नए मामले सामने आए हैं। WHO ने भी कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर चिंता व्यक्त की है। WHO के अनुसार, बीते चार सप्ताह के अंदर विश्वभर में कोरोना के मामलों की संख्या में 52 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई है।
इस दौरान 8 लाख 50 हजार नए केस सामने आए हैं। वहीं बीते 28 दिनों की तुलना में नई मौतों की संख्या में आठ प्रतिशत की कमी भी आई है। इस दौरान 3 हजार से ज्यादा नई मौतें भी सामने आई हैं। विश्व स्तर पर 1600 से अधिक मरीज ICU में भर्ती हैं।
बढ़ते कोरोना ने टेंशन बढ़ाई
कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों को लेकर WHO ने भी चिंता व्यक्त की है। संस्था के अनुसार, वो नए मामलों को लेकर हालात पर नजर बनाए हुए है। WHO के अनुसार, बढ़ते मामलों को लेकर सतर्कता बरतनी बेहद जरूरी है।