गैजेट डेस्क। iQOO अपने ग्राहकों के लिए Neo 9 series को लॉन्च करने जा रहा है। नए फोन की लॉन्चिंग डेट को लेकर भी कंपनी की ओर से आधिकारिक जानकारी सामने आ गई है। iQOO Neo 9 series चीन में 27 दिसंबर को लॉन्च होने जा रही है।
इस लॉन्चिंग इवेंट में कंपनी QOO , iQOO TWS 1e earbuds को भी लॉन्च करने जा रही है। इसी कड़ी में iQOO Neo 9 series के की स्पेसिफिकेशन को लेकर जानकारी सामने आई है।
किन खूबियों के साथ आ रहे नए iQOO Neo 9 series
दरअसल, iQOO Neo 9 series को लेकर वीवो के ब्रांड और प्रॉडक्ट स्ट्रैटेजी प्रेसिडेंट Jia Jingdong ने जानकारी दी है। आधिकारिक जानकारियों के मुताबिक, iQOO Neo 9 को कंपनी Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ लाने जा रही है। हालांकि, iQOO Neo 9 Pro को कंपनी Dimensity 9300 चिपसेट के साथ लाने जा रही है।
iQOO Neo 9 series में लाए जाने वाले दोनों ही फोन LPDDR5x RAM और UFS 4.0 storage के साथ लाए जा रहे हैं। इसके अलावा, iQOO Neo 9 series को OLED पैनल और 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ लाए जा रहे हैं।
रिपोर्ट्स की मानें तो नई सीरीज में फोन 24 GB रैम और 1 TB स्टोरेज के साथ लाए जा सकते हैं। फोन 5,160mAh बैटरी और 120W चार्जिंग कैपेबिलिटी के साथ लाए जा सकते हैं।
दोनों ही स्मार्टफोन को iQOO Neo 9 और Neo 9 Pro को तीन कलर ऑप्शन ब्लैक, ब्लू और रेड-वाइट के डबल टोन में देखा जा सकता है।