Gold Silver Price: सोना-चांदी की कीमतों में उछाल, जानें अब किस भाव पर बिक रहा गोल्ड
दिल्ली। वैश्विक बाजारों (Global Markets) में मजबूती के रुख के बीच देश की राजधानी के सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोना (Gold) 1,130 रुपये उछलकर 62,950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ हैं।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र (Trading Session) में सोने की कीमत 61,820 रुपये प्रति 10 ग्राम थी।
चांदी की कीमत भी 2,350 रुपये की छलांग के साथ 77,400 रुपये प्रति किलोग्राम पर जा पहुंची। पिछले कारोबार में यह 75,050 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ विश्लेषक-जिंस सौमिल गांधी ने कहा कि विदेशी बाजारों में तेजी के रुख के बाद बृहस्पतिवार को दिल्ली के बाजारों में सोने की कीमतें 1,130 रुपये बढ़कर 62,950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गईं।