Bajaj Pulsar N160 New Year Offer: अब युवाओं का सपना होगा साकार, सिर्फ 4,147 रूपए की क़िस्त पर ले जाये अपने घर

Auto

Bajaj Pulsar N160 new year offer:- अगर आप भी नए साल की शुरआत में अपने घर बाइक लाना चाहते हो तो इससे अच्छा ऑफर आप को फिर कभी नहीं मिलेगा। Bajaj कंपनी ने अपनी नई बाइक Pulsar N160 में अच्छा EMI प्लान पेश किया है, जिससे हर कोई अपने सपने पुरे कर सकता है। Pulsar N160 बाइक 160cc सेगमेंट में काफी अच्छी बाइक है और इंडिया में इस बाइक प्रति काफी प्यार दिखया है। आज की इस न्यूज़ में हम Bajaj Pulsar N160 बाइक के EMI प्लान के बारे में बात करेंगे और जानेंगे की कैसे अपने घर लाये।

Bajaj Pulsar N160 EMI plan

अगर आप बहुत समय से बाइक लेने की सोच रहे थे तो ये मौका आप के लिए बिलकुल सही है। Bajaj Pulsar N160 बाइक को अगर आप EMI प्लान के साथ लेते हो तो सबसे पहले आप को 35,000 रुपए की डाउन पेमेंट करने होगी, और आने वाली तीन साल तक हर महीने 4,147 रूपए की क़िस्त जमा होगी। इसके अलावा बैंक लोन भी होगा जिसको 12% ब्याज दर से चुकाना पड़ेगा। अगर आप क़िस्त जमा करने में ज्यादा समय लेते हो तो एक्स्ट्रा चार्जेज भी लगेगा। आप को EMI प्लान के बारे में पूरी जानकारी लेने के लिए नजदीकी डीलर से संपर्क कर सकते है।

Bajaj Pulsar N160 On road price

Bajaj Pulsar N160 बाइक को इंडियन मार्किट में दो वैरिएंट के साथ लांच किया है, जिसमे पहले वैरिएंट की कीमत 1,44,766 रूपए रखी गयी है, और दूसरे वैरिएंट की कीमत 1,58,399 रखी गयी है। कंपनी ने इस बाइक को इंडियन मार्किट में तीन कलर ऑप्शन के साथ लांच किया है।

Bajaj Pulsar N160 Engine

Bajaj Pulsar N160 बाइक में आप को 164.82 सीसी का इंजन देखने को मिलता है। इस बाइक में 64.82 सीसी सिंगल-सिलेंडर, ऑयल -कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है। बाइक का इंजन 8,750 आरपीएम पर 15.68bhp की शक्ति और 6,750 आरपीएम पर 14.5nm की पावर निकालने में सक्षम है। Bajaj Pulsar N160 बाइक में कुल पांच गियर दिए जाते है, और इस बाइक की टॉप स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटे की है। कंपनी ने बाइक में 14 लीटर की टंकी दी है, इसके अलावा बाइक 59.11 km का माइलेज देती है।

Bajaj Pulsar N160 Feature list

Bajaj Pulsar N160 बाइक में भर भर के फीचर मिलते है, लेकिन आप सारे फायदे का लाभ बाइक को खरीदने के बाद ही उठा सकते हो। इस बाइक में सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक एनालॉग आरपीएम मीटर, स्पीडोमीटर, ओडोमीटर ,ट्रिपमीटर, गियर इंडिकेटर ,यूसबी चार्जिंग पोर्टफ्यूल इकॉनमी, स्प्लिट सीट, रेंज इंडिकेटर ,और टाइम देखने के लिए क्लॉक जैसे फीचर दिए गए है। इसके अलावा इसमें LED हेडलाइट ,हेडलैंप ,टेल लाइट ,और DRLs जैसी शानदार लइटिनिंग भी दी गई है।

Bajaj Pulsar N160 Suspension and brakes

Bajaj Pulsar N160 बाइक में शानदार इंजन के साथ अच्छे सस्पेंशन और ब्रेक का इस्तमाल किया है। इस बाइक में आगे की तरफ टेलीस्कोप फोर्क सस्पेंशन दिए है, और पीछे की तरफ मोनोशॉक सस्पेंशन का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा इस बाइक में आगे और पीछे दोनों तरफ डिस्क ब्रेक का इस्तमाल किया है, और ये बाइक सिंगल चैनल ABS के साथ आती है।

Bajaj Pulsar N160 Rivals

Bajaj Pulsar N160 बाइक 164.82 सीसी इंजन के साथ आती है, इस बाइक का मुकाबला सबसे ज्यादा TVS Apache RTR 160 4V, Suzuki Gixxer और Hero Xtreme 160R से किया जाता है, वो इसलिए क्युकी ये सारी बाइक सामन्य इंजन के साथ आती है। सिर्फ कीमत और फीचर में अंतर् होता है।