Animal Box Office Day 5 Collection: रणबीर कपूर की इस वक्त बॉक्स ऑफिस का नया बाप कहा जा है। एनिमल की रफ्तार देखकर लग रहा है कि वो सभी रिकॉर्ड्स को तोड़कर धमाका करती हुई नजर आएगी।
इस फिल्म ने कमाई के आंकड़ों को तोड़ते हुए ऐसा बिजनेस किया है जिसको जानकार आप हैरान हुए बिना नहीं रहे पाएंगे। चौथे दिन यानि सोमवार को लेकर अपडेट आई थी कि फिल्म ने करीब 40 करोड़ रुपये कमाए हैं।
Animal Box Office Day 4 Collection : मंडे टेस्ट में पास हुई ‘एनिमल’, इतनी कमाई के साथ हिला डाला बॉक्स ऑफिस!
इसके बाद लोगों का मानना था कि फिल्म उसके पांचवे दिन कुछ कम कमाई करेगी। लेकिन पांचवे दिन यानि मंगलवार को कुछ खास गिरावट नहीं देखने को मिली है। जी हां, एनिमल ने पांचवें दिन भी 38 करोड़ रुपये कमाए।
शाहरुख खान की जवान के बाद, बॉलीवुड सिनेमा के इतिहास में पहले दिन की दूसरी सबसे बड़ी कमाई करने के बाद, एनिमल ने अपने शुरुआती सप्ताहांत में भारत में 201 करोड़ रुपये की भारी कमाई की थी।
रिलीज के पांच दिनों के बाद फिल्म की कुल घरेलू कमाई 283 करोड़ रुपये है, और टी-सीरीज़ के अनुसार, चार दिनों की कुल कमाई 425 करोड़ रुपये है। पांचवें दिन दुनिया भर में 450 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने के बाद फिल्म आज 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर जाएगी।