Yamaha MT-03 Launch : भारत में 15 दिसंबर को होगी नई बाइक लॉन्च, जाने स्पेसिफिकेशन व कीमत

Yamaha MT-03 Launch : भारत में 15 दिसंबर को होगी नई बाइक लॉन्च, जाने स्पेसिफिकेशन व कीमत

Yamaha MT-03 Launch : भारत के सभी यामाहा के ग्राहकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी निकलकर सामने आ रही है। यामाहा द्वारा 321cc के सेगमेंट में एक नई बाइक “Yamaha MT-03” को लॉन्च करने वाली है। यामाहा द्वारा की गई पिछले कॉन्फ्रेंस मीटिंग में यामाहा के मुख्य अध्यक्ष द्वारा इस बाइक को लॉन्च करने की तिथि 15 दिसंबर 2023 रखी गई है।

यह बाइक भारत देशभर के कुल 100 से ज्यादा शहरों में लॉन्च की जाएगी। लॉन्च के दुराण इंस्टेंट ही इस बाइक की डिलीवरी भी पूर्ण रूप से शुरू कर दी जाएगी। बता दे कि इस बाइक का मुकाबला सीधा केटीएम आरसी 390 और अन्य 300 सीसी के सेगमेंट बाइकों से चल रहा है। आइये इस बाइक की स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में जानते हैं।

Yamaha MT-03 Launch : भारत में 15 दिसंबर को होगी नई बाइक लॉन्च, जाने स्पेसिफिकेशन व कीमत

Yamaha MT-03 का डिज़ाइन

अगर बात की जाए इस बाइक के डिजाइन की तो कंपनी ने इस बाइक को Yamaha MT-15 से मिलता जुलता बनाया है। वही कंपनी द्वारा है इस बाइक में अब गोल आकार का एलइडी प्रोजेक्टर हेडलैंप देखने को मिलेगा। साथ ही कंपनी ने इस बाइक के बेहतर परफॉर्मेंस के लिए इस बाइक का डिजाइन एरोद्य्नमिक तरीके से बनाया है।

Yamaha MT-03 में लगा इंजन

इस बाइक में लगाए गए इंजन की तो कंपनी द्वारा इसमें 321 cc का पैरेलल ट्विन सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन का प्रयोग किया गया है। यह इंजन 42 BHP का मैक्सिमम पावर और 29.5 NM का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। वही इस बाइक को 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड तय करने में मात्र 5 सेकंड का समय लगता है।

Yamaha MT-03 Launch : भारत में 15 दिसंबर को होगी नई बाइक लॉन्च, जाने स्पेसिफिकेशन व कीमत

Yamaha MT-03 Launch : भारत में 15 दिसंबर को होगी नई बाइक लॉन्च, जाने स्पेसिफिकेशन व कीमत

Yamaha MT-03 के बेहतरीन फीचर्स

अब अगर बात करें इस बाइक के फीचर्स की तो कंपनी ने इसमें सेफ्टी का मुख्य ध्यान रखते हुए इस बाइक में डुएल चैनल एबीएस का प्रयोग किया है। इसके अतिरिक्त इस बाइक में मॉडर्न फीचर्स के नाम पर एलइडी लाइटिंग, एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्लीपर क्लास, क्विक शिफ्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और भी कई सारे अन्य राइट मोद के साथ पेश किया गए हैं।

Yamaha MT-03 Price in India

दोस्तों अगर बात की जाए Yamaha MT-03 की कीमत की तो इसकी भारतीय एक्स शोरूम कीमत 3.5 लाख रुपए के आसपास होगी। वहीं इस कीमत में इस बाइक का सीधा टक्कर केटीएम आरसी 390 और निंजा 300 से चल रहा है।