Weather Alert: लखनऊ। राजधानी दिल्ली समेत नोएडा में हफ्तेभर से प्रदूषण ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। हवा में घुले जहर की वजह से आसमान में धुंध छाई रहती है। इस बीच दिल्ली NCR बारिश ने राहत दी है। शुक्रवार को सुबह-सुबह दिल्ली समेत नोएडा के कई इलाकों में बूंदाबांदी हुई। बारिश की वजह से एक ओर जहां ठंड बढ़ गई वहीं प्रदूषण से भी राहत मिलने की उम्मीद है। वहीं दिवाली में उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश होने की उम्मीद है।
यूपी के मौसम में आज से होगा बदलाव
मौसम विभाग ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बूंदाबांदी की संभावना जताई है। इसके बाद वीकेंड पर सर्दी बढ़ने की उम्मीद है। 11 और 12 नवंबर को हवाएं और तेज होंगी। इसके साथ ही ठंड भी अब बढ़ेगी। इस हफ्ते में तापमान में और अधिक कमी आ जाएगा। यानी दिन में भी लोगों को सर्दी का एहसास होने लग जाएगा। यही नहीं ठंडी हवाएं चलने का भी पूर्वानुमान है।
दिवाली पर इन इलाकों में होगी बारिश!
मौसम विभाग की माने तो रविवार यानि दिवाली के दिन नोएडा, गाजिबाद समेत बरेली, शाहजहांपुर, नजीबाबाद, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, मेरठ, आगरा, अलीगढ़ और बुलंदशहर, औरैया, इटावा में बूंदाबांदी होने की संभावना जताई गई है।