Vivo Diwali Offers: वीवो एक्स90, वी29 सीरीज पर बंपर ऑफर्स, 10000 रुपये तक डिस्काउंट, जानें क्या है ऑफर

Vivo Diwali Offers: वीवो एक्स90, वी29 सीरीज पर बंपर ऑफर्स, 10000 रुपये तक डिस्काउंट, जानें क्या है ऑफर

Vivo Diwali Offers: वीवो ने अपने स्मार्टफोन्स पर आकर्षक दिवाली ऑफर्स का ऐलान कर दिया है। Vivo की X, V और Y-Series के स्मार्टफोन को दिवाली सेल में छूट के साथ खरीदा जा सकता है। Vivo X90 Series, Vivo V29 Series और Y-Series के फोन्स को सभी बड़े और पार्टनर रिटेल स्टोर पर ऑफर्स के साथ उपलब्ध करा दिया गया है।

आपको बताते हैं फेस्टिव सीजन सेल में स्मार्टफोन्स पर दिए जा रहे डिस्काउंट व ऑफर्स के बारे में…Vivo X90, V29 Series पर दिवाली ऑफर्सकंपनी द्वारा शेयर की गई जानकारी के मुताबिक, ग्राहक वीवो एक्स90 सीरीज पर 10,000 रुपये और वी29 सीरीज पर 4000 रुपये तक कैशबैक पा सकते हैं। ICICI, SBI, HSBC, यस बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, IDFC First बैंक और OneCard के साथ शॉपिंग करने पर इस कैशबैक का फायदा उठाया जा सकता है। फेस्टिव सीजन ऑफर के तहत कपनी X और V Series पर ईजी EMI ऑप्शन भी दे रही है जिसके तहत 101 रुपये में इन स्मार्टफोन को EMI पर लिया जा सकता है।इसके अलावा अगर आपके पास पुराना वीवो फोन है तो आप एक्सचेंज ऑफर के तहत इन फोन पर 8,000 रुपये तक एक्सचेंज बोनस पा सकते हैं। कंपनी दिवाली ऑफर के तहत Vivo V-Shield Plans पर 40 प्रतिशत तक डिस्काउंट भी दे रही है।

Vivo Y-Series Smartphones पर डिस्काउंट ऑफर्सवीवो एक्स90 और वी29 सीरीज के अलावा ग्राहक दिवाली ऑफर्स के तहत Y-Series स्मार्टफोन को फेस्टिव सीजन सेल में डिस्काउंट के साथ लिया जा सकता है। हाल ही में लॉन्च हुए Vivo Y200 5G पर 2,500 रुपये का कैशबैक पा सकते हैं। इसके अलावा Vivo Y56 और Vivo Y27 स्मार्टफोन को ICICI, SBI, कोटक महिंद्रा, वनकार्ड और AU स्मॉल फाइनेंस बैंक कार्ड के साथ फोन लेने पर 1000 रुपये का कैशबैक भी मिल जाएगा। इसके अलावा इस सेल में ग्राहक 101 रुपये देकर फोन घर ले जा सकते हैं। बाकी रकम EMI में चुकाई जा सकती है।वीवो वाई200 5जी और वाई56 स्मार्टफोन के साथ कंपनी Vivo V-Shield प्लान को लेने पर 40 प्रतिशत डिस्काउंट भी ऑफर कर रही है।

गौर करने वाली बात है कि फेस्टिव सीजन सेल ऑफर 15 नवंबर तक चलेगी। जैसा कि हमने बताया Vivo X90, Vivo 29 और Vivo Y-Series स्मार्टफोन को सभी बड़े और पार्टनर रिटेल स्टोर से कैशबैक ऑफर के साथ खरीदा जा सकता है।