Viral Video: महिलाओं के साथ गलत हरकत करना हमेशा ही गलत होता है. कई बार लोगों को इसका इलजाम भी भुगतना पड़ता है. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक महिला शख्स को चप्पलों से मारते हुए नजर आ रही है।
बताया जा रहा है कि शख्स ने चलती ट्रेन में महिला से अश्लील हरकत की थी, जिसके बाद महिला ने सबक सिखाया और ताबड़तोड़ कई चप्पल जड़ दिए. यह वीडियो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, वायरल वीडियो पर लोग जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं।
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि चलती ट्रेन में महिला एक शख्स को चप्पलों से मार रही है. वहीं, आसपास लोग मौजूद हैं. शख्स महिला को रोकने की कोशिश कर रहा है लेकिन महिला उसे पिटते हुए नजर आ रही है।
वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर घर कलेश नाम के यूजर ने शेयर किया है. इस वीडियो को अब तक 37 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं, लोग जमकर इस पर रिएक्शन दे रहे हैं. वीडियो देख लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है।