Vastu Tips: घर में पैसे रखते समय गलती से भी न करें ये काम, नहीं तो हो जाएंगे कंगाल

Vastu Tips: घर में पैसे रखते समय गलती से भी न करें ये काम, नहीं तो हो जाएंगे कंगाल

Vastu Tips: सभी अपने जीवन में आर्थिक उन्नति चाहते हैं और इसके लिए कड़ी मेहनत भी करते हैं। आरामदायक और विलासितापूर्ण जीवन जीने के लिए जरूरी है कि हमारे पास पर्याप्त पैसा हो, लेकिन कई बार कड़ी मेहनत करने के बाद भी हमें वह आर्थिक लाभ नहीं मिल पाता क्योंकि हम अपने घर में पैसों को सही तरीके से नहीं रखते हैं।

वास्तु टिप्स

जीवन में देवी लक्ष्मी की कृपा बनी रहे इसके लिए जरूरी है कि उन्हें पर्याप्त सम्मान दिया जाए. इधर-उधर पैसे रखने या कुछ छोटी-छोटी बातों को नजरअंदाज करने से व्यक्ति के धन की हानि होती है. ऐसे में आपको घर में पैसे रखते समय वास्तु संबंधी कुछ गलतियों से बचना चाहिए।

रंग की अनदेखी

जब हम पैसे रखने के लिए तिजोरी बनाते हैं तो उसे और भी सुंदर बनाने के लिए बहुरंग का प्रयोग करते हैं. लेकिन पैसे रखने वाली अलमारी के लिए मैटेलिक रंगों का प्रयोग करना बहुत अच्छा माना जाता है. आप मेटल, गोल्डन या लाइट ग्रे जैसे रंग की अलमारियां चुन सकते हैं. कभी भी काले या गहरे लाल रंग की अलमारी का चयन न करें।

अलमारी की खराबी

अगर आपने अपने घर में इसे अलमारी या तिजोरी में रखने के लिए कोई खास जगह बना रखी है तो आपको इसे सही तरीके से रखना चाहिए. ध्यान रखें कि आपकी अलमारी या तिजोरी के ठीक सामने कोई दरवाजा नहीं होना चाहिए. इसके अलावा तिजोरी के दरवाजे के ठीक सामने शौचालय का दरवाजा नहीं होना चाहिए. वास्तु शास्त्र में भी इसे अच्छा नहीं माना जाता है।

पैसों के साथ दवाइयां रखना

कई बार लोग अपनी तिजोरी या पैसों की अलमारी में दवाइयां आदि भी रख देते हैं, लेकिन वास्तु शास्त्र में इसे भी उचित नहीं माना गया है. दवा लेने का मतलब है किसी बीमारी से लड़ना. आप कभी नहीं चाहेंगे कि आपकी आर्थिक स्थिति कष्टकारी हो. इसलिए पैसों की अलमारी में दवाइयां रखने से बचें।

कटे-फटे नोट

कई बार हम अपना सारा कैश एक साथ रख देते हैं, लेकिन आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आप अपने पैसों के साथ कटे-फटे या बहुत पुराने नोट न रखें. अगर आपके पास ऐसे नोट हैं तो उन्हें एक तरफ रख दें और पहले खर्च कर लें. आप चाहें तो बैंक जाकर भी ऐसे नोट बदलवा सकते हैं।