यूपी में दीपावली पर मुफ्त सिलेंडर से वंचित हो सकती हैं दो-तिहाई महिलाएं, ये है बड़ी वजह

यूपी में दीपावली पर मुफ्त सिलेंडर से वंचित हो सकती हैं दो-तिहाई महिलाएं, ये है बड़ी वजह

यूपी में दीपावली पर मुफ्त सिलेंडर से वंचित हो सकती हैं दो-तिहाई महिलाएं, ये है बड़ी वजहखाद्य आयुक्त सौरभ बाबू ने स्वीकारा है कि योजना का लाभ फिलहाल आधार प्रमाणित लाभार्थियों को ही दिया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि जैसे-जैसे आधार प्रमाणीकरण का काम पूरा होता जाएगा लाभार्थियों को मुफ्त एलपीजी सिलेंडर (रिफिल) का लाभ दिया जाता रहेगा। इधर इंडियन आयल कंपनी के उप महाप्रबंधक रमेश कुमार ने बताया कि आधार प्रमाणीकरण का कार्य किया जा रहा है।(रिफिल) मुफ्त दिए जाने हैं। खाद्य एवं रसद विभाग की इस योजना को कैबिनेट ने मंगलवार को स्वीकृति प्रदान की है। योजना के तहत लाभार्थी को पहले खुद एलपीजी सिलेंडर रिफिल कराना होगा और इसके पांच दिन बाद उनके आधार प्रमाणित बैंक खाते में तेल कंपनियों द्वारा राशि भेजी जाएगी।