Diwali 2023 पर 10 हजार से कम कीमत के यह टॉप 5 मोबाइल में मिलेंगे यह खास फीचर

मोबाइल न्यूज़ डेस्कभारत में एंट्री लेवल स्मार्टफोन यानी 10 हजार से कम कीमत वाले स्मार्टफोन की मार्केट में सबसे ज्यादा मांग रहती है। सैमसंग, रियलमी, रेडमी, मोटो और पोको जैसी कंपनियों का इस सेगमेंट पर भी काफी ध्यान रहता है।

Realme C55 -10,999 रुपयेइस फोन के लिए आपको एक हजार रुपये ज्यादा खर्च करना होगा लेकिन फोन बढ़िया डिजाइन और स्पेसिफिकेशन के साथ आता है। इसमें आईफोन 14 प्रो की तरह डायनेमिक आईलैंड भी है। फोन में 6.72 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलता है। Moto G31- 9,499 रुपयेMoto G31 में 60Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.4 इंच का फुल एचडी प्लस OLED डिस्प्ले है। 10 हजार से कम कीमत में इसे सबसे अच्छा डिस्प्ले वाला फोन कहा जाएगा। POCO C51पोको के इस फोन को 7,799 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। फोन में 6.52 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले है। इसके अलावा इसमें मीडियाटेक हीलियो G36 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम के साथ 3 जीबी वर्चुअल रैम और 64 जीबी की स्टोरेज का सपोर्ट दिया Realme C33 – 8,975 रुपयेRealme C33 में 6.5 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले मिलता है। फोन में Unisoc T612 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी तक रैम और 64 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है। Redmi A1+ 8,449 रुपयेरेडमी ए1 प्लस को 8,449 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है। फोन में 6.52 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है।