Ghaziabad Dog Video Viral: कहते हैं सावधानी हटी दुर्घटना घटी। यह कहावत सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में दिखाई दे रहे शख्स पर सटीक बैठ रही है। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में एक कार के नीचे आने से एक शख्स के पालतू डॉग की जान चली गई। सोशल मीडिया पर सीसीटीवी कैमरे की फुटेज पोस्ट कर एक यूजर ने लिखा कि बेज़ुबान की मौत में गलती किसकी।
कार चालक की या मोबाइल में डूबे शख़्स की। यहां जानकारी के लिए बताते चले कि यह वीडियो गाजियाबाद के इंदिरापुरम की है।
21 सेकंड के इस वीडियो में देखने को मिल रहा है कि एक शख्स फोन पर व्यस्थ है और साथ में उसका एक पालतू भी है। इधर दूसरी तरफ से एक कार सवार आ रहा है और वह डॉग पर कार चढ़ा देता है। इन सबके बीच डॉग की जान चली जाती है। बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो 11 नवंबर की है।
गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में यह घटना हुई। पुलिस को कार सवार के खिलाफ शिकायत दी गई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश की जा रही है।
वायरल वीडियो पर आए लोगों के रिएक्शन
वायरल हो रहे वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि डॉग की जान जाने के पीछे गलती मोबाइल में डूबे शख़्स की है। कार के अंदर से 10-15 फ़ीट की दूरी तक सड़क या सड़क से थोड़ी ऊपर तक की चीज दिखाई ही नहीं देती है। ये बेज़ुबान तो बहुत छोटा था।
कार या किसी भी वाहन चालक की भी सावधानी बरत पाने की अपनी सीमा है। सड़क पर चलते वक्त, वाहन चलाते वक्त या किसी भी अटेंशन वाले काम के वक्त मोबाइल का उपयोग ख़तरनाक तो है ही बल्कि अप्रत्याशित परिणाम या अंजाम का कारण भी है।