Tata Tech IPO ने शेयर बाजार में मचाई तबाही! खरीदने के लिए टूट पड़े निवेशक, इतने लोगों ने लगा दी बोली

Tata Technologies के IPO ने शेयर बाजार में मचाई तबाही! खरीदने के लिए टूट पड़े निवेशक, इतने लोगों ने लगा दी बोली

Tata Tech IPO: करीब 19 साल बाद एक बार फिर से टाटा समूह की एक कंपनी ने शेयर मार्केट में दस्तक दे ही दी। आज से टाटा टेक्नोलॉजीज के IPO की बिडिंग शुरू हो गई है. एक घंटे के अंदर निवेशकों का जबरदस्त रिस्पांस दिखाया, 24 नवंबर तक इन्वेस्टर्स टाटा टेक के आईपीओ में बिडिंग कर सकते हैं।

एक घंटे के अंदर ही लग गई इतने शेयरों की बोली

टाटा टेक्नोलॉजीज का आईपीओ सुबह 10 बजे इश्यू हुआ. इश्यू होने के महज एक घंटे के अंदर ही Tata Tech के IPO ने शेयर बाजार में तूफान ला दिया. दरअसल, आईपीओ के तहत 60850278 शेयरों के लिए बोली मांगी गई है. लेकिन एक घंटे के अंदर ही निवेशकों ने 60426120 शेयरों के लिए बिडिंग की जा चुकी है।

वहीं, एनएसई के आंकड़ों की मानें तो सुबह 11 बजकर 21 मिनट तक 3,042.5 करोड़ रुपए के IPO के प्रस्ताव पर 4,50,29,207 शेयर के मुकाबले 8,73,22,890 शेयरों के लिए निवेशकों ने बिडिंग की है. यानी सुबह 11 बजकर 21 मिनट तक टाटा टेक का आईपीओ खरीदने के लिए 1.94 गुना लोगों ने बीडिंग कर दी है।

हर क्षेत्र के निवेशक कर रहे हैं बिडिंग

टाटा टेक के आईपीओ के लिए हर एक क्षेत्र के निवेशकों ने बिडिंग की है. सुबह 11 बजे तक मिली जानकारी के मुताबिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए आरक्षित कैटेगरी 1.98 गुना बिडिंग, इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स कैटेगरी के लिए आरक्षित 1,05,47,382 शेयर के मुकाबले 2,08,51,470 शेयरों पर बीडिंग, नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स कोटा (NII) 1.45 गुना बिडिंग की जा चुकी है।

आपको बताते चलें कि इस आईपीओ के तहत टाटा मोटर्स 11.4 फीसदी, निजी इक्विटी फर्म अल्फा टीसी होल्डिंग्स 2.4 फीसदी और टाटा कैपिटल ग्रोथ फंड-1 1.2 फीसदी हिस्सेदारी बेच रही है।

19 साल बाद आया IPO

आपको बता दें कि टाटा समूह देश का माना जाना और विश्वास करने वाला समूह है. छोटे से लेकर बड़े निवेशक इसकी कंपनियों में ट्रस्ट दिखाते हैं. 2004 के बाद टाटा समूह की किसी कंपनी का आईपीओ आया है. 2004 में टाटा ग्रुप की और से टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज यानी TCS का आईपीओ लाया गया था. फिलहाल, टाटा के आईपीओ को खरीदने के लिए निवेशकों की लाइन लगी है।