हादसे के बाद रोने लगी बहन, बोली- भैया मर गए, पापा को मत बताइएगा, वह भी मर जाएंगे

हादसे के बाद रोने लगी बहन, बोली- भैया मर गए, पापा को मत बताइएगा, वह भी मर जाएंगे

मेरे भैया मर गए हैं। आप लोग पापा को मत बताइएगा, वह बीमार रहते हैं, यह सुनकर वह भी मर जाएंगे। यह कहकर प्रीति सिंह रोने लगी। प्रीति ने बताया कि वह रायबरेली से बीटेक कर रही है। बड़े भैया नीतीश झांसी से बीटेक कर रहे थे।

दिवाली की छुट्टी मनाने के लिए कुशीनगर के सुकरौली अपने गांव जाना था। भैया ने फोन करके मुझे साथ लिया और लखनऊ से गोरखपुर आए थे। गोरखपुर में बस पकड़ कर कुशीनगर जा रहे थे कि बस का पहिया पंक्चर हो गया। इससे बस अनियंत्रित हो गई।भैया पूरी तरह से स्वस्थ थे। बस रुक गई। फिर बस चालक ने कहा कि मैं दूसरी बस मंगा रहा हूं, आप उसी से चली जाइएगा। दूसरी बस आ गई थी। हम लोग उसमें सवार हो रहे थे। इसी बीच पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी। मेरे सामने भैया के सिर में चोट लगी थी। वह तड़प रहे थे। मैं मदद के लिए गुहार लगा रही थी। जब तक मदद पहुंची, तब तक भैया की सांस थम गई थी।कुशीनगर हाईवे से जिला अस्पताल और बीआरडी तक अफरा-तफरी, मरीज बोल- डॉक्टर मेरी जान बचा लो ये है मामला

गोरखपुर-कुशीनगर हाईवे पर जगदीशपुर के पास बृहस्पतिवार की देर रात दो बस में तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में छह यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 27 लोग घायल हो गए। घायलों को पांच एंबुलेंस से जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। इनमें से कुछ की स्थिति अति गंभीर है।