पाकिस्तानी टिकटॉक स्टार अलीजा सहर (Aliza Sehar) का एक प्राइवेट वीडियो वायरल हुआ है। जिसके बाद यू ट्यूबर बहुत ही परेशान नजर आ रही हैं।
पाकिस्तानी टिकटॉक स्टार अलीजा सहर (Aliza Sehar) का एक प्राइवेट वीडियो (MMS) वायरल है।
जिसके बाद यू ट्यूबर बहुत ही परेशान नजर आ रही हैं। वीडियो वायरल होने के बाद अलीजा को अपनी प्रसिद्धि खोने का डर सता रहा है। वहीं वीडियो लीक होने का खुलासा भी उन्होंने एक नए वीडियो में रोते-रोते किया।
हालाँकि, वीडियो लीक होने के बाद यूट्यूबर इंटरनेट पर और भी सर्च की जा रही है। वहीं उसकी हर तरफ जमकर आलोचना भी हो रही है। पाकिस्तानी भड़के हुए हैं। इस मामले का खुलासा करते हुए यूट्यूबर ने एक वीडियो शेयर किया है।
अलीजा सहर अपने इस हालिया वीडियो में रोती नजर आ रही हैं। वो काफी परेशान हैं। वीडियो की शुरुआत में अलीजा कहती हैं कि सबको मेरा नमस्ते। मेरे बारे में आजकल काफी सारी बातें हो रही हैं। मैं आपको इस मसले पर सारी बातें बताऊँगी। सुबह से शाम तक मैं मुल्तान में भटकती रही लेकिन साइबर क्राइम के तहत कोई भी एक्शन नहीं लिया गया।
यूट्यूबर ने उस शख्स को कुत्ता कहकर बुलाया, जिसने वीडियो वायरल किया था। उस शख्स ने बताया कि मैंने वीडियो एडिट जरूर किया था लेकिन मैंने अपलोड नहीं किया। जिन लोगोंं ने मुझे सपोर्ट किया है, उनका बहुत-बहुत शुक्रिया।
मैं अपनी मेहनत से अपना रोजी-रोटी कमाती हूँ और वो सब आप सभी के सामने है। मुझे किसी ने धमकी दी है और मेरे यूट्यूब चैनल के शुरुआती दिनों से ही प्रोग्रेस को रोकने की कोशिश की है। लोगों ने मेरे ऊपर परेशानी डाली है लेकिन मैंने हार नहीं मानी, क्योंकि मेरे परिवार ने मुझे सहारा दिया है।
इतना ही नहीं, उन्होंने आगे वीडियो में उनकी प्राइवेट वीडियो वायरल करने वाले आरोपित को ‘कुत्ता’ कहकर बुलाया, साथ ही बताया कि वो शख्स फिलहाल कतर में बैठा है।