OYO के होटलों में अधेड़ उम्र के लोगों को अब कमरा तभी मिलेगा, जब पूरी करेंगे एक शर्त

Hariom Sharma
OYO के होटलों में अधेड़ उम्र के लोगों को अब कमरा तभी मिलेगा, जब पूरी करेंगे एक शर्त
OYO के होटलों में अधेड़ उम्र के लोगों को अब कमरा तभी मिलेगा, जब पूरी करेंगे एक शर्त

OYO के होटलों में अधेड़ उम्र के लोगों को अब कमरा तभी मिलेगा, जब पूरी करेंगे एक शर्त: नोएडा पुलिस ने OYO होटलों को लेकर सख्त फरमान जारी किया है। पुलिस ने OYO को निर्देश देते हुए कहा है कि होटलों में सुरक्षा उपाय मजबूत करने के लिए हाई क्वालिटी के सीसीटीवी लगाए जाएं, जिसमें कम से कम एक महीने तक की रिकॉर्डिंग रह सके।इसके साथ ही पुलिस द्वारा निर्देशित किया गया है कि होटल में अधेड़ उम्र के व्यक्ति के साथ कोई कम उम्र की लड़की आए तो तुरंत कॉल कर सूचना दें। दरअसल, पुलिस होटलों में अनैतिक गतिविधियों पर लगाम लगाने की कवायद में जुटी हुई है।नाबालिग को रूम नहीं मिलेगापुलिस होटलों में ‘अनैतिक गतिविधियों’ पर रोक लगाने के लिए सख्त कदम उठा रही है। पुलिस ने OYO को निर्देश देते हुए कहा है कि किसी भी नाबालिग को रूम नहीं देना है। इसी के साथ होटलों में आने वालों की पूरी डिटेल लेनी होगी। होटलों में पुलिस अधिकारियों, स्थानीय पुलिस स्टेशनों और हेल्पलाइन नंबरों की एक सूची होनी चाहिए। इसके साथ ही होटल के गेट के बाहर सड़क की तरफ दो हाई क्वालिटी वाले सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं।अवैध काम करने वालों पर पुलिस की कार्रवाईदरअसल, OYO के तहत दिल्ली से सटे गौतम बुद्ध नगर जिले के नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 365 होटल जुड़े हुए हैं और इनमें प्रीमियम टाउनहाउस भी शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि OYO होटलों में अवैध काम करने वालों पर सख्त कार्रवाई पुलिस की पहली प्राथमिकताओं में होगी। साथ ही पुलिस ने यह भी कहा है कि होटलों को अपने परिसर में सुरक्षा उपाय बढ़ाने चाहिए।OYO ने होटलों को मजबूत बनायानोएडा पुलिस और OYO के अधिकारियों के बीच एक बैठक हुई है, जिसमें नोएडा पुलिस उपायुक्त हरीश चंदर ने कहा कि OYO ने कई होटल व्यवसायियों को अत्याधुनिक तकनीक से जोड़कर मजबूत बनाया है, जिससे उन्हें बिजनेस का विस्तार करने में काफी मदद मिली है। उन्होंने आगे कहा कि बहुत सारे होटल व्यवसायी अवैध रूप से OYO का उपयोग कर रहे हैं, ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई में OYO पुलिस का सहयोग दे, जिससे अनैतिक गतिविधियों को रोका जा सके।OYO के चीफ मर्चेंट ऑफिसर अनुज तेजपाल ने कहा कि हम अनैतिक गतिविधियों के खिलाफ लड़ाई में सक्रिय कदम उठा रहे हैं। इसके साथ ही और अधिक सतर्कता बरतने पर जोर दिया जा रहा है, जिससे नोएडा में आने वाले मेहमानों को सुरक्षित माहौल दिया जा सके।

Share This Article