Navy Recruitment 2023: 10वीं पास युवाओं के लिए निकली इंडियन नेवी में नौकरी, यहां जानिए पूरी डिटेल

Navy Recruitment 2023: 10वीं पास युवाओं के लिए निकली इंडियन नेवी में नौकरी, यहां जानिए पूरी डिटेल

Indian Navy Recruitment 2023: भारतीय नौसेना यानी इंडियन नेवी में नौकरी चाहने वालों के लिए अच्छी खबर है। इंडियन नेवी में नौकरी पाकर देश की सेवा करने का बेहतरीन मौका है। नेवी में अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती होने वाली है।

यह भर्ती नौसेना डॉकयार्ड, विशाखापत्तनम में ट्रेड अप्रेंटिस के पदों पर होनी है, जिसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इसमें फिटर, इलेक्ट्रीशियन, पेंटर (जनरल), मैकेनिक (डीजल), मशीनिस्ट, मैकेनिक मशीन टूल मेंटेनेंस जैसे कई पद भरे जाएंगे।

आइये आपको इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख, योग्यता, आवेदन फीस और एज लिमिट के बारे में बता दें। आप वेबसाइट apprenticeshipindia.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 1 जनवरी 2024 है। इसमें 275 पदों पर भर्तियां होनी हैं। इसके लिए 28 फरवरी 2024 को परीक्षा होगी और 2 मार्च 2024 को रिजल्ट घोषित होने की उम्मीद है।

Navy Recruitment 2023

वहीं योग्यता की बात करें तो आप तभी आवेदन कर सकते हैं जब आपने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से SSC/ मैट्रिक/ 10वीं पास किया हो। इसमें कम से कम 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए। इसके साथ ही उम्मीदवार ने 65% अंकों के साथ आईटीआई (एनसीवीटी/एससीवीटी) पास किया हो।

कौन-कौन से पदों पर होगी भर्ती

पदों की बात करें तो मशीनिस्ट के लिए 12, उपकरण मैकेनिक के लिए 10, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक के लिए 36, फिटर के लिए 33, शीट मेटल वर्कर के लिए 33, बढ़ई के लिए 27, मैकेनिक (डीजल) के लिए 23, पाइप फिटर के लिए 23, इलेक्ट्रीशियन के लिए 21, पेंटर (सामान्य) के लिए 16, आर एंड ए/सी मैकेनिक के लिए 15, वेल्डर(गैस एवं इलेक्ट्रिक) के लिए 15, मैकेनिक मशीन टूल रखरखाव के लिए 6, फाउंड्रीमैन के लिए 5 पद हैं।