टाटा पंच खरीदना है तो इस शोरूम पर पहुंच जाओ, यहां नई चमचमाती कार 1.40 लाख सस्ती मिलेगी

टाटा की पॉपुलर और मोस्ट सेलिंग माइक्रो SUV पंच अब कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट यानी CSD में भी उपलब्ध हो गई है। इस कार को अब देश की सेवा करने वाले जवान भी खरीद पाएंगे। इतना ही नहीं, इन सभी के लिए पंच की कीमतें 1.40 लाख रुपए से भी ज्यादा कम रहेंगी।

CDS में पंच के कुल 11 वैरिएंट मिलेंगे। इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन शामिल हैं। हालांकि, CNG वैरिएंट को नहीं खरीद पाएंगे। आम लोगों के लिए पंच की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5,99,900 रुपए है। जबकि CSD के लिए इसकी कीमत 5,32,417 रुपए से शुरू होगी। यानी बेस वैरिएंट 67,493 रुपए सस्ता मिलेगा। चलिए सबसे पहले आपको पूरी प्राइस लिस्ट दिखाते हैं।

टाटा पंच इंजनटाटा पंच में 1.2 लीटर का Revotron इंजन दिया गया है। इसका इंजन 6000 आरपीएम पर 86 PS का मैक्सिमम पावर और 3300 आरपीएम पर 113 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है। इसके अलावा ग्राहकों को इसमें 5-स्पीड AMT का विकल्प भी मिलता है। टाटा पंच मैनुअल टांसमिशन में 18.97 kmpl और ऑटोमैटिक में 18.82 kmpl माइलेज देने में कैपेबिल है।₹1.20 लाख देकर दीवाली पर घर ले आएं टाटा पंच, बस इतनी बनेगी EMI; लोन-डाउनपेमेंट का पूरा गणित समझेंटाटा पंच फीचर्सटाटा पंच में 7-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटो एसी, ऑटोमैटिक हेडलाइट्स, कनेक्टेड कार टेक और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मौजूद है। टाटा पंच लगातार भारत में टॉप 10 सबसे अधिक बिकने वाली गाड़ियों की लिस्ट में भी बनी रहती है।30 नवंबर तक खरीद लो डिजायर, वरना, समेत ये 6 सेडान, ₹90000 बच जाएंगे; इस मॉडल पर सबसे ज्यादा फायदा

स्टार सेफ्टी रेटिंगसेफ्टी के नजरिये से टाटा पंच को ग्लोबल NCAP से 5 स्टार रेटिंग हासिल है। टाटा नेक्सन और टाटा अल्ट्रोज के बाद अब टाटा पंच को ग्लोबल NCAP से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल चुकी है। ग्लोबल NCAP में टाटा पंच को एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 5-स्टार रेटिंग (16,453) और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 4-स्टार रेटिंग (40,891) हासिल हुई है।