साड़ी में हिना खान ने दिखाया हुस्न का ऐसा जलवा, देखकर Sexy अदाओं के हो जाएंगे दीवाने

साड़ी में हिना खान ने दिखाया हुस्न का ऐसा जलवा, देखकर Sexy अदाओं के हो जाएंगे दीवाने

हिना खान ने वॉयलेट कलर चमचमाती सिल्क साड़ी पहनी है। एक्ट्रेस ने इसे डीप नेक ब्लाउज के साथ पेयर किया है। गले में चोकर नेकलेस कैरी किया है, जो उन पर काफी सूट कर रहा है। इस लुक में वो कहर ढाती नजर आ रही हैं।

हेयर स्टाइल की बात करें तो हिना खान ने बालों को साइड पार्टिशन करके स्टाइल किया है। हाथों में कंगन पहन लुक पूरा किया है, बालों का सिंपल लुक साड़ी पर काफी सूट कर रहा हैं।

साड़ी में हिना खान ने दिखाया हुस्न का ऐसा जलवा, देखकर Sexy अदाओं के हो जाएंगे दीवाने

हिना खान (Hina Khan) ने शाइनी मेकअप कर रखा है। इसके साथ एक्ट्रेस ने स्माइल से अपने लुक का चार्म बढ़ाया है, फंक्शन में सभी की निगाहें उन पर थम सी गईं थीं।

साड़ी की वजह से हालांकि हिना खान (Hina Khan) का फुटवियर सही से दिखाई नहीं दे रहा था, लेकिन एक तस्वीर में वो सिल्वर कलर की सैंडल (Silver Sandal) में नजर आईं।