Gold Silver Price: सोमवार को सुस्ती देखने को मिल रही है। घरेलू वायदा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा हैं। MCX पर सोने में मामूली तेजी और चांदी में हल्की नरमी है। इसकी वजह कॉमैक्स पर सोने और चांदी में सुस्ती है। इससे पहले डॉलर इंडेक्स और अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में नरमी के चलते बीते हफ्ते दोनों की कीमतों में तेजी दर्ज की गई थी।
घरेलू बाजार में सोना
घरेलू वायदा बाजार यानी MCX पर सोने का भाव मामूली उछाल के साथ 60727 रुपए के पास पहुंच गया है। इसकी कीमतों में आज 14 रुपए की मामूली तेजी दर्ज की जा रही। दूसरी ओर चांदी की कीमत हल्की गिरावट के साथ 73125 रुपए प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रही। इसकी कीमत 15 रुपए गिरी है।
इंटरनेशनल मार्केट में सोना-चांदी
इंटरनेशनल स्पॉट मार्केट में सोने और चांदी की कीमतों में हल्की गिरावट देखने को मिल रही है। कॉमैक्स पर सोने का रेट 1984 डॉलर प्रति ऑन्स पर कारोबार कर रहा है। चांदी भी 23.78 डॉलर प्रति ऑन्स पर कारोबार कर रही। इससे पहले कॉमैक्स पर बीते हफ्ते 2.5% और चांदी की कीमत 7 फीसदी चढ़ी। इसकी वजह डॉलर इंडेक्स में नरमी है, जोकि 2.5 महीने के निचले स्तर पर फिसल गया है।