25 November, 2023
Gold Price Today: त्योहारी सीजन में जहां सर्राफा बाजार में नरमी की रुख देखने को मिली तो वहीं शादियां शुरू होते ही सर्राफा बाजार तेजी से ऊपर जा रहा है. कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को भी भारतीय सर्राफा बाजार में बढ़त देखने को मिली.
इस दौरान सुबह के मुकाबले सोना 250 रुपये की बढ़त के साथ बंद हुआ. वहीं चांदी की कीमत में 960 रुपये प्रति किग्रा बढ़ गई. इसके बाद 22 कैरेट सोने का भाव 56,531 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया, जबकि 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना 61,670 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. वहीं चांदी की कीमत भारतीय सर्राफा बाजार में बढ़कर 74,280 रुपये प्रति किग्रा हो गई.