UPI से पेमेंट करने वालो के लिए बड़ी खबर, 31 दिसबंर से बंद हो रहे ये UPI, फटाफट कर ले ये काम !

Gadget

आज के समय में कई लोग 1 रुपए का भी पेमेंट UPI के जरिए करते हैं। UPI जबसे आया है तभी से आम आदमी के लिए आसानी हो गई है। खुले पैसे रखने कि परेशानी से काफी हद तक छुटकारा मिला है।

इसलिए 31 दिसंबर से पहले जल्दी एक काम आप कर लें, नहीं तो आपकी UPI बंद हो सकती है, जिसकी वजह से आप कोई भी लेनदेन उस UPI आईडी से नहीं कर सकेंगे।

ये UPI आईडी हो जाएंगी बंद

दरअसल अब कई बैंकों में हम अपने अकाउंट रखते हैं, जिसके चलते हमारे पास 1 से लेकर 3, 4 UPI आईडी रहती हैं। जिसमें से सिर्फ 1 या 2 से ही हम भुगतान करते रहते हैं। इसलिए अब NPCI यानी National Payments Corporation of India ने 31 दिसंबर 2023 से ने उन आईडी को बंद करने का फैसला कर लिया है, जिससे 1 साल से कोई भी लेनदेन नहीं हुआ है।

जल्द करें पेमेंट

NPCI ने सभी बैंकों को आदेश दिया है कि ऐसे सभी UPI आईडी को बंद कर दें, जो 1 साल से बिना यूज के हैं। ऐसे में अगर आपके पास भी 1 से ज्यादा UPI आईडी हैं तो जरा एक बार चेक कर लें, कहीं ऐसा ना हो कि आप पेमेंट करने के लिए दुकान पर खड़े हों और आईडी तब तक बंद हो चुकी हो। इसलिए सभी से 1 बार पेमेंट कर लें।

क्यों लिया है NPCI ने ये फैसला

दरअसल NPCI चाहती है कि UPI के लेनदेन पहले से और भी सेफ हों। आईडी कम होने से कहीं ना कहीं बैंक के लिए मैनेज करना आसान रहेगा। इसके अलावा कई बार देखा गया है कि गलत ट्रांसफर पैसे हो जाते हैं, फिर ग्राहकों को बैंक के चक्कर लगाने पड़ते हैं। तीसरी बात ये कि गलत इस्तेमाल पर रोक लगाना। अब फालतू की आईडी कम होंगी तो हैकिंग भी अपने आप कम हो जाएगी।

अगस्त में बना दिया था शानदार रिकॉर्ड

अगस्त 2023 में UPI ने एक खास रिकॉर्ड बना दिया था। दरअसल अपने 7 साल के इतिहास में एक महीने के अंदर 1 हजार करोड़ लेनदेन हुए थे। अभी तक का ये सबसे बड़ा महीना रहा था। और अब जब फेस्टिव सीजन है तो उम्मीद की जा रही है कि इस महीने भी UPI रिकॉर्ड बना सकता है।