Alum For Skin Pigmentation: यदि काली पड़ गई हैं आपकी स्किन तो आज ही इन तरीकों से करें फिटकरी का इस्तेमाल

Alum For Skin Pigmentation: यदि काली पड़ गई हैं आपकी स्किन तो आज ही इन तरीकों से करें फिटकरी का इस्तेमाल

फिटकरी त्वचा की कई समस्याओं में मददगार मानी जाती है। पहले लोग शेविंग के बाद चेहरे के दाग-धब्बों और धूप से झुलसी त्वचा को साफ करने के लिए फिटकरी का इस्तेमाल करते थे।

दरअसल, इसकी खास बात यह है कि यह ब्लीचिंग गुणों से भरपूर है और इस तरह एक बेहतरीन क्लींजर के रूप में काम करता है। इसके अलावा, यह एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुणों से भरपूर है और इस प्रकार त्वचा संक्रमण को कम करने में मदद करता है। लेकिन, आज हम जानेंगे कि फिटकरी से पिगमेंटेशन के कारण काली हुई त्वचा को कैसे साफ किया जा सकता है।फिटकरी और गुलाब जल का चमत्कार-फिटकरी और गुलाब जल का इस्तेमाल आप कई तरह से कर सकते हैं। लेकिन सबसे असरदार तरीका है फिटकरी का पाउडर बनाकर उसे गुलाब जल के साथ मिलाना। इसके बाद इसे उन जगहों पर लगाएं जहां की त्वचा काली पड़ गई हो। इसे लगाने के करीब 15 मिनट के अंदर त्वचा को स्क्रब करें और ठंडे पानी से धो लें।

Alum For Skin Pigmentation: यदि काली पड़ गई हैं आपकी स्किन तो आज ही इन तरीकों से करें फिटकरी का इस्तेमाल

फिटकरी और नारियल तेल-फिटकरी और नारियल तेल का इस्तेमाल आप दो तरह से कर सकते हैं। सबसे पहले आप फिटकरी को पीसकर नारियल के तेल में मिलाकर अपनी त्वचा पर लगा सकते हैं। दूसरा तरीका स्क्रब है जिसमें 1 चम्मच चीनी में नारियल का तेल और फिटकरी पाउडर मिलाया जाता है। फिर इसका गाढ़ा पेस्ट पिग्मेंटेशन वाली जगह पर लगाएं। हल्के हाथों से मसाज करें और फिर कपड़े से पोंछ लें। नियमित इस्तेमाल से आपको फर्क नजर आएगा। फिटकरी और ग्लिसरीन-फिटकरी शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर होती है और त्वचा को अंदर से पोषण देती है। ग्लिसरीन नमी बनाए रखने में मदद करती है और त्वचा को हाइड्रेट करके रंजकता को कम करने में मदद करती है। तो फिटकरी को तोड़कर ग्लिसरीन के साथ मिलाएं और त्वचा को काला करने के लिए इसका इस्तेमाल करें। तो, ये सभी तरीके हैं जिनसे आप फिटकरी का उपयोग सांवली त्वचा के लिए कर सकते हैं।