भूकंप के बाद यहां पहाड़ी से निकला धुआं, दहशत में स्थानीय लोग, बताई जा रही ये वजह

भूकंप के बाद यहां पहाड़ी से निकला धुआं, दहशत में स्थानीय लोग, बताई जा रही ये वजह

नेपाल समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में शुक्रवार को भूकंप से एक बार फिर धरती डोल गई। नेपाल में भूकंप से काफी नुकसान हुआ, हालांकि भारत में किसी तरह का नुकसान तो नहीं हुआ लेकिन भूकंप के बाद का गंगोत्री धाम का एक वीडियो वायरल हो रहा है।

जिसमें मंदिर के सामने पहाड़ी से धुंआ निकलता हुआ नजर आ रहा है।धुआं निकलने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। लेकिन कुछ लोग इसे भूकंप के बाद की घटना से जोड़ रहे हैं। लोगों का कहना है कि बीते शुक्रवार रात आए भूकंप के बाद ही यह धुआं दिख रहा है। हालांकि भू-वैज्ञानिकों का कहना है कि पहाड़ों में जमीन के नीचे गर्म पानी के स्रोत होते हैं। वे भूकंप के कारण दरार पड़ने से स्रोत से वाष्प के रूप में धुआं निकलने की बात कह रहे हैंं।शनिवार को अचानक गंगोत्री धाम में देवगाड के पास पहाड़ी के बीच से धुआं निकलता हुआ नजर आया। देखते ही देखते इस घटना ने विकराल रुप धारण कर लिया। जिसका वीडियो भी जमकर वायरल हो गया।

आमतौर पर इस सीजन में जंगलों में आग लगने की घटनाएं नहीं होतीं। पहाड़ों में बारिश-बर्फबारी भी हो रही है। ऐसे में पहाड़ी से निकलता धुआं लोगों को हैरान किए हुए है। इस घटना ने स्थानीय पुरोहितों और लोगों को बुरी तरह डरा दिया है। उन्होंने कहा कि भूकंप आने से पहले यहां सबकुछ सामान्य था, लेकिन अब पहाड़ी से अचानक धुआं उठ रहा है।घटना को लेकर क्षेत्र मे तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। गंगोत्री धाम में आजकल सर्द का मौसम बना हुआ है। बीच में बर्फबारी भी हो चुकी है। ऐसे में धुंआ निकलने का कारण लोगों के समझ से परे हैं। जंगल में आग की बात किसी के गले नहीं उतर रही है। जिस वजह से लोगों में दहशत होना लाजिमी है। वीडियो वायरल होने के बाद मामला गरमाया हुआ है।