इस कोर्स को करने के बाद आप भी बन जाएंगे भूकंप विज्ञानी

Hariom Sharma
इस कोर्स को करने के बाद आप भी बन जाएंगे भूकंप विज्ञानी

प्रकृति में आए दिन होने वाले असंतुलन से भूकंप ज्यादा आ रहे हैं. जिसके कारण तबाही हो रही है, लोगों की जान जा रही है. ऐसा क्यों होता इसके पीछे की वजह कोई भूकंप विज्ञानी ही पता लगा सकता है.

आज के समय में इसकी आवश्यकता भी है. आप भूकंप विज्ञानी बन सकते हैं. इसके लिए आपको कौन सा कोर्स करना चाहिए, आइए जानते हैं…भूकंप विज्ञानी को जिसे Seismologist कहते हैं.भूकंप विज्ञानी बनने के लिए एक नहीं बल्कि कई कोर्स करने पड़ते हैं. जैसे Geophysics, Geology, Earth Science. इन कोर्सों में आपका ज्ञान होना जरूरी है. आपको इस कोर्स के लिए कुछ एंट्रेंस एग्जाम देने होंगे जैसे जेईई एडंवास या जेईई मेन्स. आपको फिजिक्स केमेस्ट्री, BTech Geotechnical Engineering या BSc Geoinformatics बैचलर कोर्स भी करना होगा. इन्हीं सब्जेक्ट में आप पीजी भी कर हैं.अगर आप भूकंप इंजीनियरिंग MTech in Earthquake Engineering में करना चाहते है तो आप राष्ट्रीय और विश्वविद्यालय स्तर पर होने वाली प्रवेश परीक्षाओं के माध्यम से एमटेक का दो साल के कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं. एमटेक के लिए अभ्यर्थी पृथ्वी और भूकंप से जुड़े विषयों का ज्ञान लेते हैं. इस कोर्स में अभ्यर्थी रिसर्च करते हैं. वे जांच करते हैं कि भूकंप बिल्डिंग्स और अन्य इंफ्रास्ट्रक्चर को किस तरह प्रभावित करते हैं, इस

विनाश को कैसे रोका जा सकता है.इन संस्थानों में कर सकते हैं जॉब इस कोर्स को करने के बाद आप रिसर्च संस्थान, पेट्रोलियम उद्योग, Geothermal Power Industry, परमाणु अनुसंधान केंद्र, Construction Sites, माइनिंग, टेलिकम्यूनिकेशन, सरकारी संगठन, मौसम विभाग जैसे विभागों पर आप काम कर सकते हैं.पांच लाख तक की हो सकती है सैलरीइस क्षेत्र में जॉब की डिमांड बहुत हैं. इस लिए इस कोर्स में आवश्यकताएं और संभावनाएं अधिक हैं और अभ्यर्थी को सैलरी अच्छी मिलती है. इस क्षेत्र के व्यक्ति INR 5.98 LPA और INR 12 LPA के बीच कमाने की उम्मीद कर सकते हैं. सीनियरिटी के अनुसार इंक्रीमेंट होते जाते है

Share This Article