देवरानी और जेठानी का रिश्ता अधिकतर खट्टा-मिठा ही रहता है। कभी दोनों में किसी बात को लेकर ठन जाती है तो कभी दोनों एक दूसरे पर प्यार बरसाना शुरू कर देती हैं।
मगर ज्यादातर केस में दोनों के बीच अनबन ही देखने को मिलती है। अभी इसे तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
देवराठी से भिड़ी जेठानी
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि गांव के एक घर में देवरानी-जेठानी में ठनी पड़ी है। दोनों एक दूसरी की शक्ल नहीं देखना चाहती हैं। दोनों के बीच मामला इसलिए भी बिगड़ा हुआ है क्योंकि दोनों का आंगन एक ही हैं और घर का बंटवारा भी नहीं हुआ है। एकाएक दोनों झाड़ू लगाने के लिए आंगन में आती हैं।
दोनों कूड़ा एक दूसरे की तरफ फेंकने लगती हैं। देवरानी अपने तरफ का कूड़ा जेठानी की तरह तो जेठानी अपने तरफ का कूड़ा देवरानी की तरफ करने लगती है। काफी देर तक ये झाड़ू वार चलता रहता है मगर सफाई एक पैसे की नहीं होती है। इतनी देर झाड़ू लगाने के बाद भी आंगन की सफाई ना हो सकी।
खूब हुई लड़ाई
कई बार तो दोनों ने एक दूसरे पर झाड़ू से वार भी किया। इतना ही नहीं झाड़ू लगाते समय दोनों एक दूसरे को कोसती भी नजर आ रही हैं। इस मौके का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया और ये देखते ही देखते वायरल हो गया। दोनों की लड़ाई को देखकर हर किसी की हंसी निकल रही है।
यहां देखिए दोनों की लड़ाई
इस पर एक यूजर ने लिखा है, ‘दो भाइयों के बीच लड़ाई की वजह.’ दूसरे यूजर ने लिखा है, ‘हॉकी ही खेल लेती दोनों.’ तीसरे यूजर ने कॉमेंट किया है, ‘इतने देर में पूरा घर ही साफ हो जाता लेकिन क्या करें।’ वीडियो को लाखों की संख्या में लाइक्स और व्यूज भी मिल चुके हैं।